
एक मजेदार वीडियो में लड़की ने ई-रिक्शा वाले से पूछा, “भाड़ में जाना है, चलोगे?” छोटे से वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया और अपनी तरफ से मजेदार कमेंट्स भी किए. कई लोगों ने खुद भी साथ जाने की ख्वाहिश जताई.

हाइलाइट्स
- लड़की ने ई-रिक्शा वाले से पूछा, “भाड़ में जाना है, चलोगे?”
- वीडियो को 3 करोड़ 60 लाख लोगों ने देखा है
- लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो बहुत छोटे से होने पर भी वायरल हो जाते हैं और ऐसे वीडियो सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं. केवल एक सवाल हमें चौंका देता है. ऐसा ही कुछ एक वायरल हुए वीडियो में हुआ है वैसे तो यह एक मजेदार वीडियो है. लेकिन इसमें पूछा गया सवाल का जवाब आसान नहीं है. इसमें एक लड़की ने ई रिक्शा वाले से केवल यही पूछा कि उसे भाड़ में जाना है, क्या वह उसे ले जाएगा क्या? जहां कुछ लोगों ने इस पूरे वीडियो को मजेदार नजरिए से देखा और रोचक कमेंट्स किए वहीं कई लोगों को ध्यान इस भाड़ शब्द पर भी गया. तो क्या आप जानते हैं कि यह भाड़ क्या है और कहां मिलता है.
भाड़ में जाना है?
हर भारतीय हिंदी बोलने वाले परिवार में बच्चे माता पिता से या भाई बहनों से भी यह बात जरूर सुनते हैं. “भाड़ में जाओ” पर जब वीडियो में एक लड़की ने ईरिक्शा से पूछा कि उसे भाड़ में जाना है चलोगे क्या? इस पर ईरिक्शा वाले को भी कुछ समझ में नहीं आया. इसके बाद लड़की हमें हंसते हुए दिखती है और वीडियो खत्म हो जाता है. इतने से वीडियो को देख कर आपको भी शायद हैरानी हो कि ये वायरल कैसे हो गया?
पसंद आया वीडियो
इसकी वजह है, कमेंट्स! जहां लोगों ने कई दिलचस्प कमेंट्स किए, यह सवाल भी रोचक है कि भाड़ में कैसे जा सकते हैं? भाड़ कहां है? और क्या आप भाड़ का मतलब क्या है? वीडियो को माही साहू ने maahisahu811 अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को 3 करोड़ 60 लाख लोगों ने देखा है. कैप्शन में माही ने यह भी शिकायत की है कि कोई लेकर नहीं जाता है.