
नई दिल्ली: दीपिका सिंह ने अब अपने पति के साथ एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे पति की तारीफ कर रही हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा, नो शुगर डाइट से पतिदेव इतने हैंडसम हो गए हैं, कि गधी तो मैं लग रही हूं. मैं तुमसे जलती हूं. वीडियो में आप दीपिका सिंह को एक जोक पर लिप सिंक करते हुए देख सकती हैं, जिसमें वे कह रही हैं, अगर आपको कोई घास नहीं डालता, तो परेशान मत हो, तुम इंसान हो, गधे नहीं हो. लोगों को वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.