
12:06 AM, 11-Apr-2025
एनआईए ने 20 दिन के कस्टडी के मांग की है कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है।
12:05 AM, 11-Apr-2025
एनआईए ने कोर्ट में दी ये दलील
एनआईए ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा की पुलिस हिरासत को सही ठहराने के लिए उसके द्वारा भेजे गए ईमेल समेत कई पुख्ता सबूत पेश किए हैं। एजेंसी ने अदालत को बताया कि भयावह साजिश का पर्दाफाश करने के लिए हिरासत में पूछताछ बहुत जरूरी है। जांचकर्ता घातक आतंकी हमलों को अंजाम देने में राणा की भूमिका की भी जांच करेंगे। एनआईए ने आगे बताया कि आपराधिक साजिश के तहत आरोपी नंबर 1 डेविड कोलमैन हेडली ने भारत आने से पहले तहव्वुर राणा के साथ पूरे ऑपरेशन पर चर्चा की थी। संभावित चुनौतियों का अनुमान लगाते हुए हेडली ने राणा को अपने सामान और संपत्तियों का ब्यौरा देते हुए एक ईमेल भेजा। उसने राणा को साजिश में इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की संलिप्तता के बारे में भी बताया।
11:19 PM, 10-Apr-2025
दिल्ली में एनआईए मुख्यालय के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली में एनआईए मुख्यालय के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में लाया गया है। एनआईए ने उसे विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया है। उसकी हिरासत कार्यवाही पर बहस चल रही है। राणा को विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के समक्ष पेश किया गया है, जो वर्तमान में राणा की हिरासत कार्यवाही पर दलीलें सुन रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र मान ने एनआईए की ओर से पैरवी कर रहे हैं।
#WATCH | Heavy security deployment outside NIA Headquarters in Delhi.
26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana has been brought to Patiala House Court. NIA has produced him before Special NIA Court. Arguments on his custody proceedings are underway. pic.twitter.com/EoWv3isjlW
— ANI (@ANI) April 10, 2025
10:44 PM, 10-Apr-2025
एनआईए ने तहव्वुर राणा की 14 दिन की कस्टडी मांगी
एनआईए ने विशेष अदालत से 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा की 20 दिन की कस्टडी की मांग की है। बता दें कि, तहव्वुर राणा मुंबई आतंकी हमले में तीसरा आरोपी है जिससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है। इससे पहले अजमल कसाब और जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जुंदाल से 26/11 आतंकी हमलों में पूछताछ की जा चुकी है।
#WATCH | दिल्ली: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में लाया गया। अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पण के बाद वह आज भारत पहुंचा। pic.twitter.com/0YlkLLNn7q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
#WATCH | दिल्ली: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में लाया गया। अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पण के बाद वह आज भारत पहुंचा। pic.twitter.com/HCnTbNzxSz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
10:07 PM, 10-Apr-2025
मेडिकल जांच, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया राणा
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को मेडिकल जांच के बाद सुरक्षा काफिले के बीच कोर्ट ले जाया गया। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद वह आज भारत लाया गया है।
#WATCH | Delhi: 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana being taken to court amid a security convoy.
He arrived in India today, following extradition by the US. pic.twitter.com/wwL97nP6qN
— ANI (@ANI) April 10, 2025
09:33 PM, 10-Apr-2025
Tahawwur Rana Extradition Live: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर बोलीं किरण बेदी
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, ‘तिहाड़ जेल में पहले भी खूंखार अपराधी, अलगाववादी और आतंकवादी रह चुके हैं। हालांकि, राणा के मामले में इसके अंतरराष्ट्रीय निहितार्थों के कारण असाधारण उपायों की आवश्यकता है। मेरा सुझाव है कि हर कीमत पर कई सावधानियों पर विचार किया जाना चाहिए…एकांत, उच्च निगरानी कारावास, अंतर-एजेंसी निगरानी…यदि संभव हो तो, एआई-सहायता प्राप्त निगरानी। साथ ही, इस तरह के वैश्विक रूप से हाई-प्रोफाइल आतंकवादी संदिग्ध को ले जाते और उस पर मुकदमा चलाते समय, बहुत महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों को शामिल किया जाना चाहिए। इसमें फर्जी हथियारों से लैस काफिले, वर्चुअल ट्रायल, कर्मचारियों की पृष्ठभूमि की जांच और अदालत कक्ष की किलेबंदी शामिल हो सकती है…भारत के जेल बुनियादी ढांचे को वैश्विक मानकों को पूरा करने के लिए आधुनिकीकरण की आवश्यकता है…सही उन्नयन और खुफिया जानकारी के साथ, कानूनी सुरक्षा उपायों, तकनीकी बुनियादी ढांचे और रणनीतिक दूरदर्शिता की एक समन्वित प्रणाली स्थापित करना आवश्यक है’।
On 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana’s extradition to India, Former Puducherry LG and former IPS officer Kiran Bedi speaks to ANI.
She says, “Tihar jail has previously housed hardened criminals, separatists and terrorists. However, Rana’s case requires extraordinary… pic.twitter.com/f8xoNjfxRX
— ANI (@ANI) April 10, 2025
09:00 PM, 10-Apr-2025
Tahawwur Rana Extradition Live: एनआईए मुख्यालय में की गई सुरक्षा जांच
26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण के कारण दिल्ली में एनआईए मुख्यालय में सुरक्षा जांच की गई।
VIDEO | Security checks at NIA HQ in Delhi as Tahawwur Hussain Rana, a key accused in the 26/11 Mumbai terror attacks, extradited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4)#TahawwurRana pic.twitter.com/p08SjKcY5r
— Press Trust of India (@PTI_News) April 10, 2025
08:28 PM, 10-Apr-2025
Tahawwur Rana Extradition Live: NIA ने तहव्वुर राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उसके अमेरिका से सफल प्रत्यर्पण के बाद आईजीआईए, नई दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद की गई। तहुव्वर राणा को अमेरिका के लॉस एंजिल्स से एक विशेष विमान में एनएसजी और एनआईए की टीमों की तरफ से नई दिल्ली लाया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। हवाई अड्डे पर एनआईए की जांच टीम ने सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, मुख्य रूप से शिकागो (अमेरिका) में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को विमान से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया।
The National Investigation Agency (NIA) on Thursday evening formally arrested Tahawwur Hussain Rana, the key conspirator in the deadly 26/11 Mumbai terror attacks, immediately after his arrival at IGIA, New Delhi, following his successful extradition from the United States.… pic.twitter.com/Tg3GBrjbo5
— ANI (@ANI) April 10, 2025
08:26 PM, 10-Apr-2025
Tahawwur Rana Extradition Live: विशेष एनआईए न्यायाधीश पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे
विशेष एनआईए न्यायाधीश चंदर जीत सिंह तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ मामले की सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे।
08:25 PM, 10-Apr-2025
Tahawwur Rana Extradition Live: तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण देश के लिए निर्णायक क्षण- अश्विनी कुमार
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण इस देश के लिए एक निर्णायक क्षण है। यह पूरे देश की, सभी सरकारों की – पिछली और वर्तमान की, सफलता है, जिन्होंने हमारे देश पर एक नृशंस आतंकवादी हमले में सहयोगी होने के दोषी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए सफलतापूर्वक और अथक प्रयास किया है। मुझे लगता है कि यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिसमें या तो श्रेय लेने या दोष देने का खेल होना चाहिए। यह देश की सफलता है, यह पीड़ितों के लिए न्याय की पुष्टि है और यह उन कानूनी प्रक्रियाओं का भी संकेत है, जिनके माध्यम से लगातार भारतीय सरकारों ने आतंकवादी हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए काम किया है’।
#WATCH | Delhi: On 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana’s extradition to India, former Law Minister Ashwani Kumar says, “I think the extradition of Tahawwur Rana is a defining moment for this country. This is the success of the entire nation, of all the governments – past… pic.twitter.com/hhAmV5DiKn
— ANI (@ANI) April 10, 2025