
Last Updated:
Punjab Kings के लिए अपने आईपीएल डेब्यू में 47 रन की तेज पारी खेलने वाले प्रियांश ने पांच बार की चैंपियन सीएसके के खिलाफ बीती रात नौ छक्के और सात चौके की मदद से 42 गेंद में 103 रन बनाए.

आईपीएल 2025 के शतकवीर प्रियांश आर्य
हाइलाइट्स
- प्रियांश के नाम आईपीएल का चौथा सबसे तेज शतक
- चेन्नई के खिलाफ 42 गेंद में खेली 103 रन की पारी
- पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ 80 लाख रुपए मे खरीदा
नई दिल्ली: प्रियांश आर्य ने बीती रात जब मैच की पहली ही गेंद पर छक्का ठोका, तभी समझ आ चुका था कि आज वह गेंदबाजों को बख्शने के मूड में नहीं है. अगली ही बॉल पर उनका कैच भी छूटा, जो ये बताने के लिए काफी था कि किस्मत भी उन्हीं के साथ है. इसके बाद तो पंजाब किंग्स के इस 22 साल के ओपनर ने सिर्फ 39 गेंद में आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जड़ दिया.
42 गेंद में 103 रन की पारी
आईपीएल 2025 में आठ अप्रैल की रात पंजाब किंग्स की चेन्नई सुपरकिंग्स पर रन की जीत के हीरो रहे प्रियांश आर्य ने सिर्फ 42 गेंद में नौ छक्के और सात चौकों से 103 रन की पारी खेली. उन्होंने शशांक सिंह (नाबाद 52) के साथ उस समय छठे विकेट के लिए 34 गेंद में 71 रन की साझेदारी की जब टीम 83 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में थी.
I.C.Y.M.I
𝗣𝗼𝘄𝗲𝗿💪. 𝗣𝗿𝗲𝗰𝗶𝘀𝗶𝗼𝗻👌. 𝗣𝗮𝗻𝗮𝗰𝗵𝗲💥.
Priyansh Arya graced the home crowd with his effortless fireworks 🎆
Updates ▶ https://t.co/HzhV1Vtl1S #TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/7JBcdhok58
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025