
Last Updated:
Dharmendra Dance Video: ‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं. सिनेमाघरों में कल यानी 10 अप्रैल को उनकी फिल्म ‘जाट’ रिलीज होने वाली है. इसी बीच धर्मेंद्र ने बेटे …और पढ़ें

धर्मेंद्र ने लूट ली सारी महफिल
हाइलाइट्स
- धर्मेंद्र ने सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के प्रीमियर पर जमकर डांस किया.
- सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
- फिल्म ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है.
नई दिल्ली. सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है. एक्टर जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. बुधवार को मुंबई में फिल्म के भव्य प्रीमियर हुआ जहां, दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र ने अपनी दिल छू लेने वाली उपस्थिति से सबका ध्यान खींचा.
बुधवार को मुंबई में सनी देओल की फिल्म के भव्य प्रीमियर में हरेड कार्पेट पर एक्साइटमेंट का माहौल था, जब धर्मेंद्र अपने बेटे का समर्थन करने के लिए जल्दी पहुंचे. इस महान अभिनेता ने भूरे रंग के ट्राइबल प्रिंट बटन-डाउन शर्ट और क्लासिक काले पैंट में शानदार लुक बनाया था. उन्होंने अपने लुक को काले जूतों और मैचिंग कैप के साथ पूरा किया.
फिल्म को लेकर लोग कर रहे रिएक्ट
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘जाट’ इस वीकेंड सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी दोगुना हो गई है.बुधवार को मुंबई में ‘जाट’ के भव्य प्रीमियर पर, दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र ने अपनी दिल छू लेने वाली उपस्थिति और जोशीले अंदाज से सबका ध्यान खींचा. इसमें रणदीप हुड्डा भी है.