
Last Updated:
उर्वशी रौतेला शाहरुख खान के बाद खुद को ‘बेस्ट प्रमोटर’ बताने के लिए वायरल हो रही हैं, जिस पर ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग उनका मजाक ही बना रहे हैं.

हाइलाइट्स
- शाहरुख से तुलना करने पर चर्चा में उर्वशी
- खुद को बताया शाहरुख के बाद का बेस्ट प्रमोटर
- इंटरनेट पर उड़ा अभिनेत्री का मजाक
नई दिल्लीः उर्वशी रौतेला इंटरनेट पर हमेशा ही लाइमलाइट लेती रहती हैं. भले ही वो फिल्मों के जरिए कोई खास धमाल न दिखाती हों लेकिन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल से हमेशा ही लोगों का ध्यान खींचती हैं. इस बार, अभिनेत्री एक बार फिर वायरल हो रही हैं लेकिन किसी फिल्मी भूमिका के लिए नहीं, बल्कि शाहरुख खान से अपनी तुलना के लिए!
उर्वशी ने खुद को बताया बेस्ट प्रमोटर
जी हां, हाल ही में Yuvaa संग बातचीत में उर्वशी ने गर्व से घोषणा की कि उन्हें खुद शाहरुख के बाद ‘बेस्ट प्रमोटर’ माना जाता है. वे अपने मुंह मियां मिट्ठू बन गई और खुद से ही खुद की तारीफ कर ली. सोशल मीडिया पर अपने आप की तारीफ वाला अभिनेत्री का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है और वे इसके लिए खूब वाहवाही लूट रही हैं. ‘इंटरव्यू के दौरान, उर्वशी से पूछा गया कि वो उन लोगों से कैसे निपटती हैं जो उन्हें आत्म-मुग्ध (Self-obsessed) कहते हैं. बिना किसी हिचकिचाहट के उन्होंने कहा, ‘मैं अपने काम में पूरी तरह से डूबी हुई हूं. अगर लोग ऐसा कह रहे हैं, तो वे यह भी कहते हैं कि शाहरुख खान के बाद, उर्वशी रौतेला फिल्मों के प्रचार के मामले में सबसे अच्छी प्रमोटर हैं. यही कारण है कि ‘रीचर’ सीजन 3 के हॉलीवुड निर्माताओं ने भी अपने शो के प्रचार के लिए मुझसे संपर्क किया. तो इसके पीछे एक कारण है, और यह खुशी का पल है. प्रमोटर के रूप में, अगर हम कलाकार फिल्म का प्रचार नहीं करेंगे, तो कौन करेगा?’
उर्वशी के किंग खान से तुलना करने पर लोगों के रिएक्शन
खैर, Reddit इस बात को अनदेखा करने वाला नहीं था. तो वहां पर अभिनेत्री के इंटरव्यू की एक क्लिप तुरंत ऑनलाइन सामने आई, और यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपना A-गेम दिखाया. नेटिजंस का कहना है, ‘उसके शर्मिंदगी में आत्मविश्वास है’ एक यूजर ने लिखा, “वो यह सब जानबूझकर कह रही है, बस ट्रोल होने और उसके बारे में बातचीत शुरू करने के लिए. वो अच्छी तरह जानती है कि वो क्या कर रही है. हर बार जब वह कुछ अपमानजनक कहती है, तो उसे अधिक ध्यान, लाइमलाइट मिलती है, और वो सुर्खियों में बनी रहती है. यह सब प्रासंगिक बने रहने की उसकी रणनीति का हिस्सा है.’ एक अन्य ने कहा, ‘वो शर्मिंदगी महसूस करती है, लेकिन उसके शर्मिंदगी में आत्मविश्वास है.’ और निश्चित रूप से, इंटरनेट का नया पसंदीदा शब्द सामने आया, ‘डेलुलु नया है…’ और ‘डेलुलु हो तो उर्वशी जैसा, वरना न हो (डेलुलु उर्वशी जैसा होना चाहिए).’ किसी ने मजाक में यह भी कहा, ‘उसने इस बार खुद को दूसरे नंबर पर कैसे लेबल कर दिया? ओह! अब मुझे एहसास हुआ- SRK पहला सेल्फ प्रमोटर हो सकता है (उनके शब्दों में, मेरे नहीं).
अगली बार जाट में दिखाई देंगी उर्वशी
लेकिन उर्वशी अभी भी उस टैग का दावा करने वाली पहली महिला है भले ही वो अपने बयानों के लिए चर्चा में रहती हों, लेकिन उर्वशी फिल्मों में भी बिजी हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उनकी आने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जाट’ से उनका सिजलिंग डांस नंबर ‘दिल तुझको ही दूंगी पहले सॉरी बोल’ रिलीज हुआ था. इस फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ रेजिना कैसांद्रा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर भी हैं. ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.