
Last Updated:
कांग्रेस अधिवेशन में ‘सोनिया गांधी हिंदुस्तान’, ‘राहुल गांधी हिंदुस्तान’ नारे पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और राहुल पर वक्फ कानून पर चुप रहने का आरोप लगाया.

सोनिया गांधी हिन्दुस्तान कहने पर बीजेपी का बड़ा हमला
हाइलाइट्स
- कांग्रेस अधिवेशन में ‘सोनिया गांधी हिंदुस्तान’ नारे पर विवाद.
- रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर वक्फ कानून पर चुप रहने का आरोप लगाया.
- बीजेपी ने कांग्रेस के नारों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
कांग्रेस के एआईसीसी अधिवेशन में ‘सोनिया गांधी हिन्दुस्तान’ , ‘ राहुल गांधी हिन्दुस्तान’ नारा गूंजा तो बीजेपी फायर हो गई. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद मैदान में उतर पड़े पूछा, हमारा ‘सोनिया गांधी हिन्दुस्तान’ , ‘ राहुल गांधी हिन्दुस्तान’ कब से हो गया? उन्होंने वक्फ कानून को लेकर संसद के बाहर बोलने पर राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. कहा, जब संसद में बिल आया तो तब आप कहां जाकर छिप गए थे?
दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस के नेता एआईसीसी के मंच से नारा लगा रहे हैं… ‘सोनिया गांधी हिन्दुस्तान’ , ‘ राहुल गांधी हिन्दुस्तान’ . उन्हें कोई रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘कांग्रेस के मंच से सोनिया और राहुल को हिंदुस्तान कहा गया. ये नारा था तो उसको रोकने की कोशिश क्यों नहीं की गई. पहले ‘इंडिया इस इंदिरा’ और ‘इंदिरा इस इंडिया’ कहा गया. इंदिरा गांधी को सुबह की जय, दोपहर भी जय, शाम भी जय हुआ करती थी. आज भी वही हो रहा है. राहुल जी भारत की विरासत किसी भी पार्टी से बड़ी है.’
सोनिया गाँधी हिंदुस्तान ?
राहुल गाँधी हिंदुस्तान ?
ये क्या होता है ?साथ में ओवरएक्टिंग भी देखें , समझ नहीं आ रहा…
ये काँग्रेस का अधिवेशन चल रहा है या कॉमेडी शो.. 😃 pic.twitter.com/5AeHq5Qy1B
— Apurva Singh (@iSinghApurva) April 9, 2025