
प्रियंका चोपड़ा के ससुराल में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं है. प्रियंका की सिस्टर इन लॉ यानी जेठानी सोफी टर्नर और जेठ जो जोनास अलग हो रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस की चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा जल्द राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. एक परिवार में खुशियों का माहौल है तो एक परिवार में दुख का माहौल है.
Source by [author_name]