
05:11 PM, 08-Apr-2025
KKR vs LSG Live Match: लखनऊ की पारी समाप्त
निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के दम पर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने केकेआर के सामने जीत के लिए239 रनों का लक्ष्य रखा है। कोलकाता ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन मार्श और पूरन की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। मार्श ने 48 गेंदों पर 81 रन बनाए, जबकि एडेन मार्करम ने 47 रन बनाए। लखनऊ ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पूरन 36 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर नाबाद लौटे।
केकेआर की ओर से हर्षित राणा ने दो विकेट लिए, जबकि आंद्रे रसेल को एक विकेट मिला।
05:01 PM, 08-Apr-2025
KKR vs LSG Live Match: समद पवेलियन लौटे
हर्षित राणा ने अब्दुल समद को आउट कर केकेआर को तीसरी सफलता दिलाई। लखनऊ के लिए हालांकि, निकोलस पूरन आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे उसका स्कोर 220 रन के पार पहुंच गया है। समद चार गेंदों पर एक चौके की मदद से छह रन बनाकर आउट हुए।
04:51 PM, 08-Apr-2025
KKR vs LSG Live Match: पूरन का पचासा
लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। पूरन आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे लखनऊ का स्कोर 190 के पार पहुंच गया है।
04:46 PM, 08-Apr-2025
KKR vs LSG Live Match: मार्श पवेलियन लौटे
आंद्रे रसेल ने मिचेल मार्श को आउट कर लखनऊ को बड़ा झटका दिया। मार्श शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और 48 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए। मार्श और पूरन के बीच 30 गेंदों पर 71 रनों की साझेदारी हुई। पूरन के साथ देने अब क्रीज पर अब्दुल समद उतरे हैं।
04:44 PM, 08-Apr-2025
KKR vs LSG Live Match: मार्श-पूरन की साझेदारी
मार्श और पूरन की आतिशी बल्लेबाजी जारी है जिससे लखनऊ का स्कोर 15 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 170 रन हो गया है। मार्श और पूरन के बीच अब तक 71 रनों की साझेदारी हो गई है और लखनऊ बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है।
04:33 PM, 08-Apr-2025
KKR vs LSG Live Match: मार्श की शानदार बल्लेबाजी
अर्धशतक लगाने के बाद भी मार्श की शानदार बल्लेबाजी जारी है जिससे लखनऊ का स्कोर 13 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 138 रन हो गया है। मार्श 71 रन बनाकर खेल रहे हैं और क्रीज पर निकोलस पूरन भी मौजूद हैं।
04:22 PM, 08-Apr-2025
KKR vs LSG Live Match: मार्श का अर्धशतक
लखनऊ के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने केकेआर के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। मार्श ने मार्करम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। लखनऊ का स्कोर 11 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 106 रन हो गया है।
04:16 PM, 08-Apr-2025
KKR vs LSG Live: मार्करम अर्धशतक से चूके
हर्षित राणा ने एडेन मार्करम को आउट कर लखनऊ को पहला झटका दिया है। मार्करम और मार्श के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। मार्करम अर्धशतक के करीब थे, लेकिन हर्षित ने बोल्ड कर उनकी पारी का अंत किया। हर्षित 28 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए।
04:12 PM, 08-Apr-2025
KKR vs LSG Live: मार्श-मार्करम की साझेदारी
मार्श और मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी हो रही है जिससे लखनऊ का स्कोर 80 के पार पहुंच गया है। केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने नौ ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 88 रन बना लिए हैं। केकेआर के गेंदबाज अब तक एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके हैं।
03:58 PM, 08-Apr-2025
KKR vs LSG Live: लखनऊ का स्कोर 50 के पार
केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने शानदार शुरुआत की है और पावरप्ले में ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। लखनऊ ने छह ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिए हैं। केकेआर को पावरप्ले में एक भी सफलता नहीं मिली। मार्श और मार्करम क्रीज पर मौजूद हैं।