
Last Updated:
ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर ऐसा कहर बरपाया कि लोग दंग रह गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया कि एक बहू ने अपनी सास को बालों से घसीटते…और पढ़ें

ग्वालियर में घरेलू हिंसा का खौफनाक चेहरा वायरल वीडियो.
ग्वालियर से एक ऐसा हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो में एक महिला अपनी सास को बालों से घसीटते और पीटते हुए दिखाई दे रही है, वहीं उसका पति अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है. यह सब एक छोटे से पारिवारिक विवाद से शुरू हुआ और अब मामला पुलिस थाने और अधिकारियों के दफ्तरों तक पहुंच चुका है.
मामला ग्वालियर के आदर्श कॉलोनी का है. यहां के निवासी विशाल बत्रा एक कार स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं. वे अपनी 70 वर्षीय मां सरला बत्रा के साथ रहते हैं. विशाल की पत्नी नीलिका लंबे समय से अपनी सास को वृद्धाश्रम भेजने का दबाव बना रही थी, लेकिन विशाल इसके लिए तैयार नहीं थे. इसी बात को लेकर उनके घर में विवाद चल रहा था, जो 1 अप्रैल को अचानक हिंसक हो गया. 1 अप्रैल की दोपहर उनकी पत्नी नीलिका ने अपने पिता सुरेंद्र कोहली और भाई नानक कोहली को घर बुला लिया. CCTV फुटेज में साफ देखा गया कि सुरेंद्र कोहली बिना किसी बातचीत के सीधे विशाल को थप्पड़ मारते हैं. जब विशाल इसका विरोध करते हैं, तो उनके साथ आए कुछ अन्य लोग भी घर में घुसकर उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर देते हैं.
इसी दौरान नीलिका पहली मंजिल से नीचे आती है और अपनी सास सरला बत्रा को बालों से पकड़कर घसीटती है. वीडियो में वह अपनी सास के हाथों पर मुक्के बरसाते हुए भी नजर आती है. यह सब नजारा उनका नाबालिग बेटा डरा-सहमा हुआ देखता रहा. एक और वीडियो सामने आया जिसमें विशाल को सड़क पर भी पीटा जा रहा है और उनका बेटा अपनी दादी को बचाने की कोशिश करता दिखता है. सरला बत्रा ने बताया कि हमलावरों ने विशाल को घर से बाहर खींचा और मारपीट जारी रखी. उनकी आंख में गंभीर चोट आई है.
परिवार का कहना है कि जब वे शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने शुरू में मामला दर्ज करने में आनाकानी की. बाद में FIR तो दर्ज कर ली गई, लेकिन अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है. शुक्रवार को विशाल बत्रा ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद डीएसपी विशाल बत्रा ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
Gwalior, Madhya Pradesh: An incident occurred in Adarsh Colony, where a video of a daughter-in-law, along with her brother, assaulting her mother-in-law and husband went viral. pic.twitter.com/BmhTQZllPr
— IANS (@ians_india) April 4, 2025