
Last Updated:
हॉलीवुड की मशहूर फिल्म हैरी पॉटर के एक्टर सर माइकल गैम्बोन का 82 साल में निधन हो गया. माइकल गैम्बोन ने हैरी पॉटर में प्रोफेसर डम्बलडोर का किरदार निभाया था. माइकल गैम्बोन बीते कुछ समय से निमोनिया का शिकार हो गए …और पढ़ें

माइकल गैम्बोन को मशहूर फिल्म हैरी पॉटर में जादू के स्कूल हॉगवर्ड्स के ‘प्रोफेसर डम्बलडोर’ के किरदार से पूरी दुनिया में पहचान मिली थी. (फोटो साभार-X@PotterWorldUK)
मुंबई. जेके रोलिंग की नॉवल पर बनी मशहूर फिल्म हैरी पॉटर में प्रोफेसर डम्बलडोर किरदार निभाने वाले एक्टर माइकल गैम्बोन का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. सर माइकल गैम्बोन लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे. बीबीसी बेवसाइट के मुताबिक सर माइकल गैम्बोन निमोनिया के चलते बीमार थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान माइकल गैम्बोन ने गुरुवार को अंतिम सांस ली. गैम्बोन के निधन पर हॉलीवुड में शोक की लहर है. साथ ही हॉलीवुड सितारों ने भी गैम्बोन के निधन पर श्रद्धांजलि प्रकट की है.
सर माइकल गैम्बोन हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर थे. माइकल गैम्बोन को मशहूर फिल्म हैरी पॉटर में जादू के स्कूल हॉगवर्ड्स के ‘प्रोफेसर डम्बलडोर’ के किरदार से पूरी दुनिया में पहचान मिली थी. सर माइकल गैम्बोन हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में गिने जाते थे. माइकल गैम्बोन अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों और टीवी सीरीज में दमदार किरदार निभा चुके हैं. माइकल गैम्बोन 4 बार बाफ्टा अवॉर्ड से भी सम्मानित किए गए थे.
माइकल गैम्बोन के निधन की जानकारी उनके बेटे और पत्नी ने दी है. गैम्बोन की पत्नी और बेटे फर्गुस ने बताया कि गैम्बोन बीते कुछ दिनों से बीमार थे. उन्हें निमोनिया की शिकायत थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूरा परिवार अस्पताल में उनके साथ रहा. लेकिन इलाज के दौरान गैम्बोन ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. गैम्बोन के निधन से उनके परिवार में भी शोक की लहर है. हॉलीवुड सितारों ने भी गैम्बोन के निधन पर दुख जताया है. साथ ही गैम्बोन के परिवार को सांत्वना दी है.
हैरी पॉटर के प्रोफेसर डम्बलडोर से मिली थी पहचान
हॉलीवुड की मशहूर राइटर जेके रोलिंग के नोवल पर बनी फिल्म हैरी पॉटर में गैम्बल ने प्रोफेसर डम्बलडोर का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था. इस किरदार ने फिल्म देखने वाले लोगों के जहन में गहरा असर डाला था. ये किरदार पूरी फिल्म में हैरी के बाद सबसे दमदार किरदार था. डम्बलडोर के निधन पर फैन्स का दिल टूट गया था. इस किरदार ने गैम्बोल को वैश्विक पहचान दिलाई थी. इस किरदार के बाद गैम्बोल को कई फिल्में और टीवी सीरीज ऑफर हुए थे.