
Last Updated:
क्या आप सोच सकते हैं कि कोई बिना कपड़े धोए लगातार 100 दिनों तक एक ही ड्रेस पहन सकता है? शायद नहीं! लेकिन ब्रिटनी बालिंस्की ने ऐसा कर दिखाया वह 100 दिन तक एक ही कपड़े पहने रही केवल खुद के प्लाइंट को साबित करने क…और पढ़ें

खुद को साबित करने के लिए महिला ने पहनी 100 दिन तक एक ही ड्रेस. वीडियो वायरल.
आज के समय में जहां हर कोई फैशन और हाइजीन को लेकर सतर्क रहता है, वहीं एक महिला ने समाज के नियमों को चुनौती देते हुए कुछ अनोखा कर दिखाया. जहां आमतौर पर एक कपड़े को बिना धोए पहनने 2-3 से ज्यादा पहनने पर उनसे बदबू आने लगती है और कपड़े गंदे हो जाते हैं. वहीं एक विदेशी महिला ने अपनी बात को साबित करने के लिए 100 दिन तक एक ही कपड़े को पहन रखा. हम बात कर रहे हैं ब्रिटनी बालिंस्की की, जो चार बच्चों की मां हैं. दरअसल, उन्होंने 100 दिनों तक लगातार एक ही ऊनी ड्रेस पहनी और यह साबित करने की कोशिश की कि ऊन को बार-बार धोने की जरूरत नहीं होती.
ब्रिटनी एक बरेफुट शू एडवोकेट हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उन्होंने 17 दिसंबर 2024 से 26 मार्च 2025 तक एक ही बैंगनी रंग की ऊनी ड्रेस पहनी और लोगों को यह दिखाने की कोशिश की कि ऊन कैसे एक खास फैब्रिक है, जिसे बार-बार धोने की जरूरत नहीं होती. उनका कहना है कि ऊन में प्राकृतिक रूप से वॉटर-रेसिस्टेंट और खुद को साफ रखने की क्षमता होती है. ऊनी कपड़े पर अगर पानी में गिर जाए तो वह तुरंत बह जाता है. यहां तक कि अगर यह गीला हो भी जाए, तो थोड़ी देर में सूख भी जाता है और बदबू भी नहीं आती. उन्होंने खासतौर पर उन मांओं के लिए ऊन को मददगार बताया, जो अपने बच्चों को डायपर फ्री रखने की कोशिश करती हैं. उनके अनुसार, ऊन बच्चों के कपड़ों और बिस्तरों के लिए बेस्ट फैब्रिक है, क्योंकि यह जल्दी गंदा नहीं होता और इसे धोने की जरूरत भी कम पड़ती है.
ब्रिटनी का दावा है कि उन्होंने पूरे 100 दिनों के दौरान अपनी ऊनी ड्रेस को सिर्फ 4 बार धोया और वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उनके बच्चों के ऊनी कपड़े धोने थे. उनका कहना है कि ऊन को सही तरीके से अगर हवा में टांग दिया जाए, तो वह खुद ही साफ हो जाता है और किसी तरह की बदबू या दाग-धब्बे नहीं आते.
ब्रिटनी का यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जब ब्रिटनी ने अपने इस अनोखे एक्सपैरीमेंट को शेयर किया, तो लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन देना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने उनकी तरीफ करी को कई लोगों ने इसे अजीब कहा. एक यूजर ने लिखा, ‘वाह! यह तो सस्टेनेबल फैशन का बेहतरीन उदाहरण है.’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘100 दिन बिना धोए? यह तो गंदगी को बढ़ावा देना है.’ यूजर ने कहा, ‘ऊन सच में इतना खास होता है? मुझे अब इसे ट्राई करना चाहिए.’