
Last Updated:
रिपोर्ट में कहा गया है कि सूर्यकुमार यादव मुंबई की रणजी टीम को छोड़कर गोवा को ज्वॉइन कर सकते हैं. सूर्यकुमार को इस खबर की भनक लगते ही वह गुस्से में आग बबूला हो गए. उन्होंने इसे एक दम बकवास बताया है. सूर्या ने उ…और पढ़ें

सूर्यकुमार यादव ने इस खबर को बकवास बताया है.
हाइलाइट्स
- यशस्वी जायसवाल के बाद सूर्या के भी मुंबई छोड़ने की बात कही जा रही है
- सूर्यकुमार यादव ने इस खबर को पूरी तरह से बकवास बताया है
- सूर्या ने उन जर्नलिस्ट को आड़े हाथों लिया है जिसने ये खबर ब्रेक की है
नई दिल्ली. टीम इंडिया के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस समय बहुत गुस्से में हैं.मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सूर्यकुमार कुछ खिलाड़ियों को गोवा रणजी टीम में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. यह खबर तब आई जब भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अगले घरेलू सीजन के लिए मुंबई से गोवा का रुख किया. सूर्या ने अपने बारे में जब ये खबर पढ़ी तो वह आगबबूला हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली. सूर्या ने इस खबर को एकदम बकवास बताया.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘स्क्रिप्ट राइटर है या पत्रकार? अगर हंसना है तो मैं कॉमेडी फिल्में देखना बंद कर दूंगा और ये आर्टिकल्स पढ़ना शुरू कर दूंगा. एकदम बकवास.’साल 2010 में मुंबई के लिए डेब्यू करने के बाद से सूर्यकुमार यादव ने 5700 से ज्यादा रन बनाए हैं. वह मुंबईटीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं. हालांकि उन्होंने हाल के दिनों में ज्यादा घरेलू मैच नहीं खेले हैं. लेकिन 2025-26 सीजन में वह कई और मैच खेल सकते हैं. बीसीसीआई ने निर्देश जारी किया है कि उसके सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के अधीन आने वाले खिलाड़ियों को घरेलू मैच खेलने होंगे जब वे भारत के लिए नहीं खेल रहे हों.

सूर्या का ट्वीट
हालांकि, मुंबई रणजी टीम में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने एलीट ग्रुप में प्रमोशन मिलने के बाद कई क्रिकेटरों से बातचीत की है. गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शंभा देसाई ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘हम फिलहाल देश के कई खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं. मैं अभी किसी का नाम नहीं बता सकता. हम जल्द ही अन्य पेशेवर खिलाड़ियों को अंतिम रूप देंगे.’ लेकिन एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया कि सूर्या मुंबई के अन्य खिलाड़ियों को गोवा में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस बात का खंडन किया है.
इससे पहले 23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल के मुंबई रणजी टीम के छोड़ने की खबर आई.यशस्वी ने गोवा से खेलने के लिए एमसीए को ईमेल लिखकर एनओसी मांगा था. एमसीए ने यशस्वी को एनओसी देने को उनका आग्रह स्वीकार कर लिया है.