
Last Updated:
Loveyyapaa Movie Review: झारखंड की राजधानी रांची में रिलीज हुई फिल्म ‘लवयप्पा’ दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह फेल साबित हुई. इस फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने बड़े पर्दे पर…और पढ़ें

Loveyyapaa Review- सन्नाटा रहा बॉक्स ऑफिस, नहीं चला आमिर खान के बेटे और श्रीदेवी
हाइलाइट्स
- लवयप्पा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई.
- खुशी कपूर और जुनैद खान का डेब्यू सफल नहीं रहा.
- रांची में कई शो कैंसिल करने पड़े.
शिखा श्रेया/रांची: झारखंड की राजधानी रांची में रिलीज हुई फिल्म लवयप्पा दर्शकों को लुभाने में एकदम फेल साबित हुई. इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान थे तो वही श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बड़े पर्दे पर इसी फिल्म के साथ की.हालांकि,ओटीटी पर उन्होंने पहले एक फिल्म से डेब्यू किया था, पर बड़े पर्दे पर यह उनकी पहली फिल्म थी, पर हॉल का नजारा देखकर ऐसा लग रहा है लोगों को फिल्में कोई दिलचस्पी नहीं है.
खासतौर पर रांची के हिनू स्थित फंड सिनेमा और आई लेक्स में तो इस फिल्म ने खाता खोलने में भी नाकाम साबित रही.वहीं, पीजेपी सिनेमा हॉल में तो एक्का दुक्का टिकट बिक्का.यही हाल न्यूक्लियस मॉल के पीवीआर सिनेमा हॉल का भी रहा, एकदम सन्नाटा.इससे पहले कभी भी किसी फिल्म के रिलीज के बाद ऐसा सन्नाटा नहीं देखा गया.
परिंदा भी नहीं मार रहा पर
बॉक्स ऑफिस पर एकदम सन्नाटा रहा, एक भी दर्शन फिल्में दिलचस्पी नहीं लेते दिखे.आलम यह रहा कि सुबह के 8 से लेकर 12:00 बजे तक का शो कैंसल करना पड़ा.क्योंकि एक भी टिकट की बिक्री ही नहीं हुई.फन सिनेमा की मैनेजर काजल बताती है, सारे शो को कैंसिल करना पड़ गया.क्योंकि एक भी टिकट बिक्री नहीं हुई, कोई शो नहीं चल रहा है, शाम तक भी कोई उम्मीद नजर से नहीं आ रही है.कोई भी एडवांस बुकिंग नहीं है.
पीजेपी सिनेमा से मात्र एक कपल को फिल्म देख कर बाहर निकलते हुए देखा गया. प्रेरणा बताती हैं, हमने फिल्म देखा खुशी कपूर का एक्टिंग बहुत ही बकवास है व जुनैद खान वाक्य में शानदार एक्टर है, लेकिन इस फिल्म में उन्हें क्या हुआ समझ में नहीं आ रहा है.फिल्म का गाना भी काफी बेकार है.2 घंटे की ही फिल्म है, लेकिन 2 घंटे बैठना ही बड़ा मुश्किल हो गया.इसलिए हम 1 घंटे में ही बाहर निकल आए और पूरा पैसा बर्बाद हुआ, पूरा हॉल अंदर से खाली था.
कई शो को करना पड़ा कैंसिल
लवयापा के लगभग सारे शो सुबह के 8:00 बजे वाले तो कैंसिल हो ही क्या चाहे न्यूक्लियस का पीवीआर हो चाहे फोन सिनेमा.वही, 12:00 बजे के शो में एक दो लोग फिल्म देखने पहुंचे.जिस वजह से शो को कैंसिल करना पड़ा.क्योंकि कम से कम 10 लोग होते हैं तभी शो शुरू होती है.ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की खुशी कपूर का सिक्का इस बार चलने में खासतौर पर रांची में तो नाकाम रहा.