
Last Updated:
अर्जेंटीना की एक एयर होस्टेस है जिसका नाम Barbiebac La Azafata है. वो 32 साल की हैं और सोशल मीडिया पर लोगों को ट्रैवलिंग से जुड़ी खास टिप्स देती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

होटल में अपने टूथब्रश को सेफ में रखना चाहिए. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
जब भी लोग किसी दूसरे शहर घूमने जाते हैं, जहां उनका कोई जानने वाला नहीं होता, वहां उन्हें होटल ही बुक करना पड़ता है. होटल में रुकना अनोखा अनुभव हो सकता है, क्योंकि वहां पर साफ-सफाई, खाने-पीने की कोई चिंता नहीं होती, खूबसूरत कमरों में वक्त बिताने को मिलता है. पर होटलों से जुड़े ऐसे कई राज हैं, जिनके बारे में आम लोगों को कम ही जानकारी होती है. जो अक्सर होटलों में रुकता है, वो इन राज का खुलासा बखूबी कर सकता है. एक एयर होस्टेस ने हाल ही में ऐसा ही खुलासा किया. उसने बताया कि अगर कोई होटल में रुका है, तो अपना टूथब्रश (Why keep toothbrush in hotel safe) उसे तिजोरी में ही रखना चाहिए. जब आप इस अजीबोगरीब टिप की वजह जानेंगे, तो चौंक जाएंगे.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार अर्जेंटीना की एक एयर होस्टेस है जिसका नाम Barbiebac La Azafata है. वो 32 साल की हैं और सोशल मीडिया पर लोगों को ट्रैवलिंग से जुड़ी खास टिप्स देती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो में बताया कि जब भी कोई होटल में जाकर रुके, तो अपने टूथब्रश को हमेशा होटल के कमरे में दी गई तिजोरी के अंदर रखे.

एयर होस्टेस ने काफी चौंकाने वाली सलाह दी है. (फोटो: Instagram/barbiebac)
ब्रश को तिजोरी में रखने की दी सलाह
बार्बीबैक भी ऐसा ही करती हैं. यही नहीं, उनकी साथी एयर होस्टेस भी यही काम करती हैं. इसके पीछे जो वजह है, वो काफी चौंकाने वाली है. दरअसल, कई बार हाउसकीपिंग वाले कर्मचारी मेहमानों या अपने बॉस से इतना खफा होते हैं, कि वो अपनी निजी खुन्नस निकालने के लिए मेहमानों के सामानों से छेड़छाड़ करने लगते हैं. इसी वजह से वो उनके ब्रश का इस्तेमाल कमरे की गंदगी साफ करने के लिए भी करने लगते हैं. उन्होंने कई खतरनाक कहानियां सुनी हैं, जिसमें हाउसकीपिंग वालों ने ब्रश से बाथरूम साफ कर दिया.
बाथरूम के कांच की जांच करने की दी सलाह
दूसरी टिप जो उन्होंने दी, वो है बाथरूम के कांच को जांच करने से जुड़ी. उन्होंने कहा कि बाथरूम इस्तेमाल करने से पहले लोगों को उंगली लगाकर देख लेना चाहिए कि कहीं बाथरूम का कांच दो साइड वाला तो नहीं है. एक उंगली कांच पर रखें, अगर आपकी उंगली और कांच की परछाई के बीच गैप है, मतलब वो सामान्य कांच है, मगर गैप नहीं है, तो उसका मतलब है कि उस कांच के दूसरी ओर से कोई आपको देख सकता है.