
Last Updated:
अहमदाबाद में एक महिला ने लाखों की कार को गोबर से पोत दिया. इस कारनामे की वजह आपको हैरान कर देगी. अब कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

महिला ने पोत दिया कार पर गोबर की परत (image credit-ANI)
अहमदाबाद: आपने मिट्टी के घरों की दीवारों और फर्श पर गोबर की लेप तो देखी होगी, लेकिन क्या कभी सोचा है कि कोई अपनी लाखों की कार पर भी गोबर पोत सकता है? जी हां, अहमदाबाद की एक हाउस वाइफ, सेजल शाह ने यह कारनामा किया है. दरअसल, उनकी टोयोटा आल्टिस कार इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में है, क्योंकि इस पर मोटी परत में गाय का गोबर लगाया गया है. इस अनोखे कारनामे के पीछे की वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. सेजल शाह का कहना है कि जब गांवों में लोग घर की दीवारों और फर्श पर गाय के गोबर का लेप लगाते हैं, जिससे घर गर्मी में ठंडा और सर्दी में गर्म रहता है. बस फिर उन्होंने सोचा कि जब यह घर को ठंडा रख सकता है, तो कार को क्यों नहीं. उन्हें यह आइडिया अपने घर से मिला.
गर्मी के मौसम में कार का तापमान बहुत बढ़ जाता है और लोग एसी का अधिक इस्तेमाल करते हैं, जिससे ईंधन की खपत बढ़ती है और पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है. सेजल शाह का मानना है कि गोबर की परत उनकी कार को नेचुरल तरीके से ठंडा रखती है, जिससे उन्हें एसी चलाने की जरूरत नहीं पड़ती. वह कहती हैं, ‘इससे न केवल कार का तापमान कंट्रोल रहता है, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता. कार के एसी से निकलने वाली हानिकारक गैसें ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ाती हैं, इसलिए मैंने इसे रोकने का एक देसी तरीका अपनाया.’
सेजल शाह की कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. भारत के ग्रामीण इलाकों में गाय के गोबर का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है. यह न केवल प्राकृतिक इन्सुलेटर का काम करता है, बल्कि कई वैज्ञानिक स्टडी में भी साबित हुआ है कि यह पर्यावरण के लिए फायदेमंद है. भारतीय घरों में गोबर का लेप फर्श और दीवारों पर लगाया जाता है, जिससे वे गर्मी में ठंडे और सर्दी में गर्म रहते हैं. इसके अलावा, गोबर से बदबू और कीटाणु भी दूर रहते हैं.
Gujarat: Sejal Shah, a resident of Ahmedabad has covered her car with cow dung to beat the heat, says,’ The heat was getting unbearable. I have used cow dung in my house for flooring & from that experience I thought of doing something with my car.’ pic.twitter.com/xTLFhbzX8h
— ANI (@ANI) May 24, 2019