
Last Updated:
मोहम्मद सिराज ने गुजरात टाइटंस की आरसीबी के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 3 विकेट लिए. सिराज को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद सिराज ने मुरली कार्तिक से बातचीत में कहा…और पढ़ें

मोहम्मद सिराज निकले रोनाल्डो का फैन.
नई दिल्ली. मोहम्मद सिराज की आईपीएल में टीम बदल गई है. पिछले 7 साल तक वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेले. इस बार वह गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं. सिराज का इस आईपीएल में शानदार गेंदबाजी जारी है. बेशक उनकी जर्सी का कलर रेड से ब्लू हो गया है लेकिन गेंदबाजी में उनकी धार पहले की ही तरह है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट अपने नाम किए. इस मुकाबले को सिराज की टीम गुजरात ने 8 विकेट से अपने नाम किया. सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मैच के बाद बताया कि विकेट लेने के बाद क्यों वह रोनाल्डो जैसा सेलिब्रेशन करते हैं.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) 7 साल बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी आरसीबी के खिलाफ बॉलिंग करने उतरे थे. जीत के बाद सिराज से जब कमेंटेटर और प्रजेंटर मुरली कार्तिक ने पूछा किया उन्हें रेड से ब्लू जर्सी में कैसा लग रहा है. इसपर सिराज ने कहा कि सात साल बाद मैं इस ग्राउंड पर अपनी पुरानी टीम के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरा था. इसलिए शुरू में थोड़ा नर्वस था लेकिन एक बार जब मेरे हाथ में गेंद आई तो सबकुछ ठीक हो गया.
बटलर बने मैच विनर, गुजरात ने आरसीबी को घर में दबोचा, गिल एंड कंपनी की लगातार दूसरी जीत
विराट कोहली का घर में किसने तोड़ा गुरूर, कौन हैं अरशद खान, जिनके आगे फेल हो गया किंग
Mohammed Siraj bowling figures against his former Team RCB, that too in Chinnaswamy Stadium.
4-0-19-3#RCBvsGT | #RCBvGT | #GTvsRCBpic.twitter.com/vcjtudWHz0
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) April 2, 2025