
Last Updated:
जब भी कोई यात्री अपना सामान एयरपोर्ट पर भूल जाता है और महीनों तक उसे क्लेम नहीं करता, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी उसे बेच देती है. यह नियम कई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर लागू होता है. यही सोच एक व्यक्ति ने एयरपोर्ट से …और पढ़ें

एयरपोर्ट से खरीदा गया गुमशुदा बैग वीडियो वायरल
आपने कई बार सुना होगा कि ‘किसी की कचरा, किसी और का खजाना बन सकता है’, लेकिन क्या होगा अगर आपको कौड़ियों के भाव खरीदी गई किसी पुरानी अटैची में लाखों के ब्रांडेड सामान मिल जाएं? ऐसा ही कुछ हुआ वीडियो क्रिएटर कार्मी सेलिटो के साथ, जिन्होंने हीथ्रो एयरपोर्ट से एक लावारिस सूटकेस रद्दी के दाम में खरीदा और जब सूटकेस खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. उन्होंने इस सूटकेस को केवल ₹13,500 (£129.99) में खरीदा था, लेकिन इसके अंदर जो निकला, वह किसी किस्मत के धनी इंसान के लिए भी किसी जैकपॉट से कम नहीं था.
दरअसल, विदेशों में जब भी कोई यात्री अपना सामान या अटैची एयरपोर्ट पर भूल जाता है और महीनों तक उसे क्लेम नहीं करता, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी उसे बेच देती है. यह नियम कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर लागू होता है. यही कारण है कि कार्मी ने यह अनजान व्यक्ति की अटैची खरीदी थी बिना यह जाने कि इसके अंदर क्या हो सकता है. कार्मी को बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि इस अटैची में इतनी कीमती चीज हो सकती है.
कार्मी ने जैसे ही बैग खोला, उन्होंने देखा कि बैग में एक गुच्ची का जोड़ा था, हालांकि वह थोड़ा गंदा था. इसके अलावा, उन्हें अलेक्जेंडर मैकक्वीन ब्रांड के भी जूते मिले. बैग के अंदर उन्हें एक पुरानी टी-शर्ट मिली, जिसकी बदबू इतनी तेज थी कि आपको उल्टी भी आ सकती है. इसके अलावा, उन्हें एक अंडरवियर और कुछ पुराने मोजे भी मिले. लेकिन, कार्मी की खुशी तब दोगुनी हो गई जब उन्होंने एक कार्टियर ब्रांड का बॉक्स देखा. उन्होंने सोचा कि शायद इसके अंदर कोई महंगे गहने या घड़ी होगी. लेकिन जब उन्होंने इसे खोला, तो बॉक्स खाली था. हालांकि, इसके अंदर एक रसीद रखी थी, जिसमें ₹2 लाख (£2,007 / €2,400) की चीज खरीदी गई थी. इतना ही नहीं बैग के अंदर एक विंटेज लुई वुइटन बैग भी मिला और पर्स के अंदर बैग की असली मालिक का आईडी कार्ड मिला.