
Last Updated:
कभी सोचा है कि विदेशों में कैसे किडनैपिंग होती है? इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. दुकान पर सामान लेने गई बच्ची को किडनैप करने के लिए घात लगाए बैठा था किडनैपर. एक सेकंड में हो जाता कांड, तभी दुकान में …और पढ़ें

90 के दशक में बिहार में अपहरण की घटनाएं बहुत सामान्य बात हुआ करती थी. डॉक्टर से लेकर बिजनेसमैन तक को किडनैपर उठा लेते थे और फिरौती में लाखों-करोड़ों की डिमांड करते थे. कई लोग तो लापता भी हो जाते थे और उनका अता-पता तक नहीं चल पाता. इस तरह की घटनाएं मुंबई-दिल्ली जैसे शहरों में बहुत सुनने को मिलती हैं. इसके पीछे की वजह मानव तस्करी बताई जाती है. लेकिन देश के अलावा विदेशों में भी ये सब होता रहता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ, जो विदेश का है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विदेशों में कैसे किडनैपिंग होती है. घात लगाकर एक किडनैपर बैठा था, एक सेकंड में कांड हो जाता. लेकिन तभी महिला ने बच्ची की जान बचा ली. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
हालांकि, ये वीडियो कहां का है, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है. लेकिन आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक बच्ची आइसक्रीम खरीदने के लिए दुकान पर आई है. दुकानदार से वो बातें कर रही होती है, लेकिन दूर एक शख्स कैप और मास्क लगाकर फोन पर बात कर रहा होता है. उसके बाजू में खड़ी गाड़ी का गेट खुला हुआ है. बच्ची आइसक्रीम लेकर महिला दुकानदार से हाथ मिलाती है और अपने घर की ओर जाने लगती है. टोपी वाले किडनैपर की नजर बच्ची पर रहती है. इस बीच दुकान वाली महिला को पूरा माजरा समझ में आ जाता है. महिला तुरंत अपने टपरी से बाहर आती है और किडनैपर की हरकत को देखती है. बच्ची जैसे ही गाड़ी के पास जाती है, किडनैपर उसकी ओर बढ़ता है. लेकिन तभी दुकान वाली महिला दौड़कर बच्ची को पकड़ लेती है.