
Last Updated:
आज 1 अप्रैल है और लोग इस दिन अपने करीबियों और दोस्तों को किसी न किसी तरह मूर्ख बनाने की होड़ में रहते हैं. लेकिन यहां हम एक बॉलीवुड फिल्म के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो 6 दशक पहले रिलीज हुई थी.

हाइलाइट्स
- 1964 में आई थी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘अप्रैल फूल’
- फिल्म में बिस्वजीत और सायरा बानो मुख्य भूमिकाओं में हैं
- फिल्म के संगीत को शंकर-जय किशन ने तैयार किया था
मुंबईः ‘अप्रैल फूल बनाया, तो उनको गुस्सा आया’…आज वो दिन है, जब मजाक करने वाले लोग खूब मजाक के बाण चलाते हैं. जी हां! अप्रैल फूल आ गया. लगभग 60 साल पहले सायरा बानो और बिस्वजीत स्टारर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में आई तो खूब पसंद की गई थी. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. एक मजाक पर बनी अप्रैल फूल की कहानी हो या कलाकार, यहां तक की फिल्म के गाने भी पसंद किए गए और लोग खूब एंटरटेन हुए.
फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो अशोक (बिस्वजीत) एक अमीर परिवार का लड़का रहता है. अशोक अमीर होने के साथ ही आलसी और मजाकिया इंसान भी रहता है. उसे मजाक करना अच्छा लगता है, खासकर अपने पसंदीदा दिन अप्रैल फूल्स पर. दोस्तों के एक शर्त के दौरान उसकी मधु (सायरा बानो) से दोस्ती हो जाती है और दोनों प्यार में पड़ जाते हैं। उनकी एक शरारत उन्हीं पर भारी पड़ जाती है और दोनों एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का निशाना बन जाते हैं.
इसके बाद कहानी नया मोड़ लेती है और दोनों खुद को बचाने के साथ ही परिवार को बचाने के लिए जुट जाते हैं. फिल्म में बिस्वजीत और स्वरा भास्कर के साथ आईएस जोहर, सज्जन, राजन, नाजिमा, राम अवतार और जयंत, शिवराज, चांद उस्मानी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में सफल हुई थी.