
09:45 AM, 30-Mar-2025
दीक्षाभूमि पहुंचकर डॉ. बीआर आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री मोदी ने दीक्षाभूमि पहुंचकर डॉ. बीआर आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि दी। यहां डॉ. आंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था।
09:41 AM, 30-Mar-2025
PM @narendramodi visits Smruti Mandir in Nagpur, Maharashtra. pic.twitter.com/nM0YaChvLA
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 30, 2025
09:13 AM, 30-Mar-2025
#WATCH | Maharashtra | PM Narendra Modi pays floral tribute to RSS founder Keshav Baliram Hedgewar at RSS’ Smruti Mandir in Nagpur
RSS chief Mohan Bhagwat is also present
(Source -ANI/DD) pic.twitter.com/6gV2kfXyrK
— ANI (@ANI) March 30, 2025
09:03 AM, 30-Mar-2025
मोहन भागवत स्मृति मंदिर पहुंचे
RSS प्रमुख मोहन भागवत स्मृति मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्मृति मंदिर और दीक्षाभूमि जाएंगे।
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | RSS chief Mohan Bhagwat arrives at Smruti Mandir
Prime Minister Narendra Modi will be visiting Smruti Mandir and Deekshabhoomi today. pic.twitter.com/66hXotuuBH
— ANI (@ANI) March 30, 2025
09:00 AM, 30-Mar-2025
पीएम मोदी नागपुर पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब नौ बजे नागपुर पहुंचे। बता दें कि संघ के शताब्दी वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के संघ मुख्यालय के दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। सांविधानिक पद पर रहते हुए पीएम मोदी का संघ मुख्यालय में यह पहला दौरा है। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर आगमन पर पूरे विदर्भ में उत्साह है। 47 स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारी की गई है। पीएम मोदी डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर जाएंगे और आरएसएस के संस्थापकों डॉ. हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह दीक्षाभूमि में डॉ. बीआर आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि देंगे, जहां डॉ. आंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था।
08:25 AM, 30-Mar-2025
भाजपा ने 47 स्थानों पर स्वागत की तैयारी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुड़ी पड़वा के दिन नागपुर पहुंचेंगे और रेशिमबाग स्थित आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे। इस दौरान मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को यादगार बनाने के लिए भाजपा ने 47 स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारी की है।
08:17 AM, 30-Mar-2025
PM Modi Nagpur Visit LIVE: स्मृति मंदिर के बाद पीएम मोदी पहुंचे दीक्षाभूमि, बाबासाहब आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
PM Modi Nagpur Visit Live Updates In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को नागपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय जाकर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बतौर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सांविधानिक पद पर रहते यह पहला मौका होगा, जब नरेंद्र मोदी संघ मुख्यालय जाएंगे। संघ का कहना है कि इससे पहले पीएम रहते अटल बिहारी वाजपेयी संघ मुख्यालय का दौरा कर चुके हैं।