
India vs Australia T20 ODI Series: टीम इंडिया आईपीएल 2025 के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. वहीं टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होगा. खास बात यह है कि मेंस के साथ-साथ वीमेंस टीम भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. लेकिन वह फरवरी 2026 में वनडे और टी20 खेलेगी.
टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं. इसका 22 मार्च से आगाज हुआ था और फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. टीम इंडिया इस साल आईपीएल के बाद अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. भारत की मेंस और वीमेंस टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक मेंस टीम की वनडे सीरीज का 19 अक्टूबर से होगा. दूसरा वनडे 23 अक्टूबर और तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के मैच पर्थ, एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे.
वीमेंस टीम अगले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया की वीमेंस टीम के बीच 15 फरवरी, 19 फरवरी और 21 फरवरी को टी20 मैच खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद वनडे सीरीज का आगाज होगा. इसके बाद एक टेस्ट मैच भी खेला जा सकता है.
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2025-26 –
वनडे सीरीज का शेड्यूल –
- पहला वनडे, पर्थ, 19 अक्टूबर
- दूसरा वनडे, एडिलेड, 23 अक्टूबर
- तीसरा वनडे, सिडनी, 25 अक्टूबर
टी20 सीरीज का शेड्यूल –
- पहला टी20, कैनबरा – 29 अक्टूबर
- दूसरा टी20, मेलबर्न – 31 अक्टूबर
- तीसरा टी20, होबार्ट – 2 नवंबर
- चौथा टी20, गोल्ड कोस्ट – 6 नवंबर
- पांचवां टी20, ब्रिसबेन – 8 नवंबर
वीमेंस टी20 सीरीज का शेड्यूल –
- पहला टी20, 15 फरवरी – सिडनी
- दूसरा टी20, 19 फरवरी – मनुका ओवल, कैनबरा
- तीसरा टी20, 21 फरवरी – एडिलेड ओवल, एडिलेड
वीमेंस वनडे सीरीज का शेड्यूल –
- पहला वनडे, 2 फरवरी – एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन
- दूसरा वनडे, 27 फरवरी – बेलेरिव ओवल, होबार्ट
- तीसरा वनडे, 1 मार्च – सिटीपावर सेंटर, मेलबर्न
यह भी पढ़ें : MI के खिलाफ राशिद खान ने क्यों नहीं फेंके अपने 4 ओवर? मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने दिया जवाब