
Last Updated:
Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने पहली बार एक महिला को साइबर अपराध और हनी ट्रैप के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर गलत बातें फैलाती और ब्लैकमेल करती थी.प…और पढ़ें

साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने मीडिया से जानकारी साझा की.
हाइलाइट्स
- मोतिहारी पुलिस ने पहली बार महिला साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया.
- महिला सोशल मीडिया में फेक आईडी बनाकर हनी ट्रैप और ब्लैकमेल करती.
- पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने महिला की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी.
मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. बिहार की मोतिहारी पुलिस ने साइबर अपराध कर हनी ट्रैप करने के मामले में पहली बार एक महिला पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपराध करती थी. वह इंस्टाग्राम, फेसबुक, ‘एक्स’ पर फेक आईडी बनाकर गांव की लड़कियों के बारे में गलत बातें फैलाती थी.पुरुषों के फोटो बदलकर गंदी पिक्चर लगाना और उनको ब्लैकमेल कर हनी ट्रैप करती थी. लेकिन, यह हरकत इस महिला को महंगी पड़ गयी और पूर्वी चंपारण की साइबर थाने में मामला दर्ज करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि रुकैया खातून नाम की साइबर अपराधी महिला की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. यह महिला इंस्टाग्राम, ट्विटर अब एक्स और फेसबुक पर दूसरे के नाम से आईडी बनाकर गांव की लड़कियों लड़कों और सांप्रदायिक टिप्पणी करने का काम करती है. इसके बाद पुलिस ने इसको गिरफ्तार किया है. बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस लगातार सभी सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है. इस क्रम में पूर्वी चंपारण जिले से पहली महिला साइबर अपराधी की गिरफ्तारी की गई है.
साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि महिला की गतिविधि काफी संदिगध है. यह महिला सोशल मीडिया में विभिन्न प्रकार के फेक आईडी से अकाउंट बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने के साथ ही उनके खिलाफ गलत टिप्पणी करती थी. यह हरकत इसकी आदत में शुमार थी. पुलिस ने बंजरिया गांव के दो लोगों के आवेदन के बाद जब इसकी तहकीकात शुरू की तो इसके पूरे सोशल साइट्स को खंगाल दिया.इसमें इस महिला ने कई फेक आईडी बनाकर लोगों के खिलाफ में गलत टिप्पणी की थी. गलत कमेंट कर लोगों से धन उगाही करने का काम भी यह महिला करती थी.