
Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर संहिता रॉय की हाल ही में बंगाली रीति-रिवाजों से शादी हुई, जिसमें वो दुल्हन की परंपरागत ड्रेस में भी नजर आ रही थीं. उनकी शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कारण है उनके खाने का अंदाज. वो…और पढ़ें

दुल्हन को खाते देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान नजर आए. (फोटो: Instagram/r_sanhita)
शादियों में लोगों को दुल्हन से ये उम्मीद होती है कि वो शांत रहे, कम हंसे-बोले, नजरें नीचे झुकाए रहे और जब खाना खिलाया जाए तो ऐसे चुगे, जैसे चिड़िया खाना चुगती है. पर लोगों की इन सारी अजीबोगरीब उम्मीदों पर एक दुल्हन ने ऐसा पानी फेरा कि उसका वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में एक दुल्हन नजर आ रही है, जो अपनी शादी (Bride eating Nalli Nihari in wedding video) में खुलकर खाना खाते दिख रही है. उसने ये बिल्कुल भी नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे, या फिर उसका मेकअप बिगड़ जाएगा. उसने बड़े चाव से नल्ली-निहारी खाई, जो उसे सर्व की गई थी.
इंस्टाग्राम यूजर संहिता रॉय की हाल ही में बंगाली रीति-रिवाजों से शादी हुई, जिसमें वो दुल्हन की परंपरागत ड्रेस में भी नजर आ रही थीं. उनकी शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कारण है उनके खाने का अंदाज. वायरल वीडियो शादी के बाद का है, क्योंकि संहिता की मांग में सिंदूर नजर आ रहा है. हर शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को खाने के लिए साथ बिठाया जाता है. उनके परिवार के अन्य रिश्तेदार भी शामिल होते हैं.