
Last Updated:
दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और मेंटॉर जहीर खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. हरभजन ने दोनों के बीच तनातनी की बात कही है. पंत अपने जिद्द पर अड़े हुए हैं. वह अपने मेंटॉर की …और पढ़ें

हरभजन सिंह ने पंत और जहीर खान के बीच तनातनी की कही बात.
हाइलाइट्स
- हरभजन ने पंत और जहीर खान को लेकर किया बड़ा खुलासा
- कप्तान ऋषभ पंत पहले मैच में जीरो जबकि दूसरे में 15 रन बनाए
- हरभजन का कहना है कि पंत को ओपनिंग में उतरना चाहिए
नई दिल्ली. हरभजन सिंह ने ऋषभ पंत और जहीर खान को लेकर बहुत बड़ा राज खोला है.लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान पंत की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल के इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की.लेकिन इस दौरान उनका बल्ला खामोश रहा. पंत बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. हरभजन सिंह का कहना है कि पंत और एलएसजी के मेंटॉर जहीर खान के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. पंत जहीर की बात नहीं मान रहे हैं. जहीर जिस पोजीशन पर पंत को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं, वो पंत खुद के लिए ठीक नहीं समझ रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंत 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो पर कहा कि जहीर खान (Zaheer Khan) चाहते चाहते थे कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पारी की शुरुआत करें. लेकिन पंत ने उनकी बात नहीं मानी और वह अपने मनमुताबिक जगह पर बैटिंग के लिए उतरे.पंत मौजूदा आईपीएल में दो मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. भज्जी ने कहा कि दोनों की सोच एक जैसी नहीं है. हरभजन ने कहा, ‘जहीर चाहते हैं कि पंत ओपन करें लेकिन वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए अड़े हुए हैं. जहीर का मानना है कि पंत ओपन करें क्योंकि अगर वो ऐसा करेंगे तो उनका बेस्ट प्रदर्शन बल्लेबाज के रूप में सामने आएगा. निकोलस पूरन या फिर एडेन मार्करम हों, अगर आप उन्हें अपना बेस्ट प्लेयर मानते हैं तो उन्हें 4 या 5 से नीचे बैटिंग नहीं करनी चाहिए. इसलिए मुझे लगता है कि पंत को टॉप ऑर्डर में खेलना चाहिए. हैरान करने वाली बात है कि पंत ने जहीर की बात नहीं मानी और वो उनके फैसले के खिलाफ गए.’
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की बैटिंग मुफीद विकेट पर पंत के सस्ते में आउट होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. इसी विकेट पर एलएसजी के विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 70 रन बनाए जबकि मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली.
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली एलएसजी को इस सीजन आईपीएल में दो मैचों में से एक में जीत मिली है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एलएसजी अपने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.यह मैच 1 अप्रैल को खेला जाएगा. पंत पहले मैच में जीरो पर आउट हुए थे. हरभजन भी चाहते हैं कि पंत जैसा बल्लेबाज ओपनिंग में बैटिंग करे.उन्होंने कहा कि अगर आपके पास पंत, पूरन और मार्करम जैसे बल्लेबाज हैं तो आप चाहोगे कि ये बैटर चौथे या पांचवें नंबर से नीचे बैटिंग ना करें.