
Last Updated:
Burhanpur News: बुरहानपुर में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया, जहां चोर लग्जरी कार में आकर पानी की टंकी चुराकर ले गया, लेकिन तीन दिन बाद उसे वापस भी रख गया. सीसीटीवी में कैद इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया. …और पढ़ें

टंकी गाड़ी से निकाल कर रखता चोर
हाइलाइट्स
- चोर ने पानी की टंकी चोरी कर तीन दिन बाद वापस रखी.
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो.
- चोर ने गलती का एहसास कर टंकी वापस रखी.
बुरहानपुर. अभी तक आपने चोरी की घटनाओं में सुना होगा कि चोर सामान चुरा ले जाते हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है, जांच होती है और जब चोर पकड़ा जाता है, तब जाकर चोरी हुआ सामान वापस मिलता है. लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें चोर ने चोरी के बाद दरियादिली भी दिखाई.
यह घटना बुरहानपुर के सिंधी बस्ती की है. तीन दिन पहले एक चोर लग्जरी कार में आया और पानी की टंकी चुराकर ले गया. लेकिन तीन दिन बाद उसने अजीबो-गरीब हरकत करते हुए उसी कार से पानी की टंकी को वापस लाकर उसी स्थान पर रख दिया. इस पूरी घटना के दो वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक में चोर टंकी चोरी करता दिख रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में वही चोर टंकी वापस रखता नजर आ रहा है.
दुकान संचालक ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने राम साइकिल दुकान के संचालक वीरेंद्र मोहनानी से बात की तो उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले एक चोर लग्जरी कार में आया था. उसने उनके घर के बाहर पशुओं के लिए रखी पानी की टंकी का पानी फेंका और उसे कार में रखकर ले गया. लेकिन तीन दिन बाद चोर ने अपनी गलती का एहसास किया और दरियादिली दिखाते हुए उसी टंकी को रात के समय वापस लाकर उसी स्थान पर रख दिया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
चोरी के बाद पछताया चोर
दुकान संचालक और इलाके के लोगों का मानना है कि चोर को शायद बाद में एहसास हुआ होगा कि उसने गलत किया है. जब उसे पता चला कि यह पानी की टंकी पशुओं के पीने के लिए रखी गई थी, तो उसे अफसोस हुआ और उसने अपनी गलती सुधारने के लिए टंकी वापस उसी जगह रख दी. यह घटना लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है.