
Last Updated:
एक्टिंग की दुनिया में आकर उसे अलविदा कह देना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. लेकिन सलमान खान संग नजर आ चुकीं इस एक्ट्रेस ने मौलाना के प्यार में शोबिज की दुनिया को छोड़ दिया. कौन हैं उनके मौलाना पति? जिनके प्यार …और पढ़ें

मासूमियत से जीत लेती थीं दिल
हाइलाइट्स
- सना खान ने 2020 में एक्टिंग छोड़ मौलाना अनस सैयद से निकाह किया.
- सना खान सोशल मीडिया पर इस्लाम से जुड़ी बातें साझा करती हैं.
- सना के पति अनस सैयद मौलाना और हीरा व्यापारी हैं.
नई दिल्ली. फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकीं जानी मानी एक्ट्रेस सना खान का इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं. एक्टिगं और ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह दूर हो चुकीं सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर इस्लाम से जुड़ी बातें साझा करती रही हैं. लेकिन क्या आप उनके पति के बारे में जानते हैं.
सना खान अब एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना रमजान स्पेशन शो रौनक-ए-रमदान स्टार्ट किया है. सना खान ने जिस इंडस्ट्री में बरसों तक काम किया और जिसके जरिए पहचान बनाई थी उसे छोड़ते ही उन्होंने उसे शैतान का घर बता डाला था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी की जाती हैं.
‘द भूतनी’ से सामने आया स्टारकास्ट का लुक, मौनी ने किया हैरान तो संजय दत्त ने दिखाया खौफनाक अवतार
एक्टिंग छोड़ बन गईं मौलाना की बेगम
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया से दूरी बना चुकीं सना खान इन दिनों अपने इंटरव्यू के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं. साल 2020 में उन्होंने अचानक एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर सभी को हैरान कर दिया था. एक्टिंग को अलविदा कहने के पीछे कारण था उकना धार्मिक हो जाना. ग्लैमरस लाइफ जीने वाली एक्ट्रेस ने अचानक एक्टिगं को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने गुजरात के इस्लामिक जमाती मौलाना मुफ्ती अनस सैयद से निकाह कर लिया. नवंबर 2020 को हुई उनकी सादगी भरी शादी ने सभी को चौंका दिया था. शादी के बाद से ही वह सिर्फ इस्लाम की राह पर चलने लगीं और वह अक्सर लोगों के बीच धर्म का प्रचार करती नजर आती हैं.
1 झटके में लिया था बड़ा फैसला
सना अब ज्यादातर सोशल मीडिया पर धर्म और दीन से जुड़ी बातें करती नजर आती हैं. शुरुआत में लोगों को लगा था कि वह सिर्फ लाइमलाइट के लिए ये सब कर रही हैं, लेकिन वो अपनी बातों पर डटी रही और अब लोग विश्वास भी करने लगे हैं. एक्टिंग से दूर हुई सना अनस से शादी के बाद दो बेटों सईद हसन जमील और सईद तारिक जमील की मां बन चुकी हैं. लेकिन सोशल मीडिया से उन्होंने अभी भी दूरी नहीं बनाई है.
बता दें कि सना खान के पति मुफ्ति अनस सैयद सिर्फ एक मौलाना नहीं बल्कि बड़े बिजनेसमैन भी हैं. वह हीरा व्यापारी भी हैं. करियर दांव पर लगाने के बाद भी वह लैविश लाइफ जीती है. मुंबई के बड़े आलीशान घर में रहती हैं. खुद का ब्रैंड चलाती हैं. वह अपना पॉडकास्ट करती हैं. उनके मौलाना पति मुफ्ती अनस मूल रूप से गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं और हीरे का बिजनेस करते हैं. अनस के पिता भी मौलाना हैं. उनके घरों की कीमत भी करोड़ों में है. हमेशा बिजनेस क्लास में सफर करने वाला ये कपल विदेश में भी लग्जरी गाड़ियों में घूमता है.