
VHP On Stone Pelting On Hindu Processions: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बुधवार (27 मार्च, 2025) को हिंदू जुलूसों पर पथराव को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आखिर मस्जिद में इतने पत्थर कहां से आते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगहों पर तीन-तीन ट्रॉली पत्थर जमा किए जाते हैं और बार-बार मस्जिदों से हिंदू समाज पर हमले होते हैं.
मस्जिदों और मदरसों में हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगाने की मांग
विनोद बंसल ने यह मांग की कि सभी मस्जिदों, मदरसों और मुस्लिम बहुल इलाकों में हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए. सीसीटीवी कैमरों का कमांड स्थानीय प्रशासन के पास होना चाहिए. इससे यह पता चल सकेगा कि मस्जिदों के अंदर क्या हो रहा है और वहां क्या सामान लाया-ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंदिरों और अन्य हिंदू प्रतिष्ठानों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं, तो मस्जिदों में भी यही व्यवस्था होनी चाहिए.
‘हिंदुओं पर बढ़े हमले’
विनोद बंसल ने दावा किया कि योगी और मोदी सरकार के शासन में दंगे नहीं हो रहे, बल्कि एकतरफा हिंसा बढ़ रही है. हिंदुओं के जुलूसों पर हमले लगातार बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है, जिसे प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए.
मस्जिदों से पथराव की घटनाएं
हाल के वर्षों में भारत में हिंदू धार्मिक जुलूसों पर मस्जिदों से पथराव की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ा है. उदाहरण के लिए, सितंबर 2024 में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर निकाले गए हिंदू जुलूस पर जामा मस्जिद के भीतर से लगभग 20-25 मिनट तक पथराव किया गया, जिसमें कई भक्त घायल हुए और बाजार बंद करना पड़ा. इसी तरह, मार्च 2025 में मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र में एक हिंदू युवक के गैराज खोलने के विरोध में जुमे की नमाज के बाद मस्जिद से पथराव किया गया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई.