
गुवाहाटी29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

क्विंटन डी कॉक के 61 गेंद पर 97 रन की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2025 में अपना पहला मैच जीत लिया। टीम ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। KKR से मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने बेहद किफायती बॉलिंग की, दोनों ने 2-2 विकेट भी लिए।
गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में KKR ने बॉलिंग चुनी। राजस्थान ने 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए। टीम से ध्रुव जुरेल ने 33 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन बनाए। कोलकाता ने 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें मैच अपडेट्स…
5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
1. प्लेयर ऑफ द मैच
152 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी KKR से क्विंटन डी कॉक ने तेज बैटिंग की। उनके सामने मोईन अली को खेलने में बड़ी परेशानी हो रही थी, लेकिन डी कॉक ने अपने साथी बैटर्स पर दबाव नहीं बढ़ने दिया। उन्होंने बैटिंग के लिए मुश्किल और धीमी पिच पर 8 चौके और 6 छक्के लगाए। डी कॉक ने महज 61 बॉल पर 97 रन बनाए और टीम को 15 गेंद पर पहले जीत दिला दी।

2. जीत के हीरो
- वैभव अरोड़ा: नई गेंद से वैभव ने बेहतरीन बॉलिंग की और टीम को पहला विकेट दिलाया। उन्होंने संजू सैमसन को बोल्ड किया। फिर आखिर में शुभम दुबे को भी कैच कराया।
- मोईन अली: सुनील नरेन की जगह मैच खेलने उतरे मोईन ने बॉलिंग के 4 ओवर में महज 23 रन दिए। उन्होंने नीतीश राणा और यशस्वी जायसवाल के 2 बड़े विकेट भी लिए।
- वरुण चक्रवर्ती: KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरुण ने महज 17 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने राजस्थान के कप्तान रियान पराग और वनिंदू हसरंगा को पवेलियन भेजा।

3. फाइटर ऑफ द मैच
राजस्थान से कप्तान रियान पराग ही फाइट दिखाते नजर आए। उन्होंने धीमी पिच पर 3 छक्के लगाए और महज 15 गेंद पर 25 रन बनाए। फिर गेंदबाजी के 4 ओवर में 25 रन ही दिए। हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने KKR बैटर्स पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की।

4. टर्निंग पॉइंट
कोलकाता के स्पिनर्स ने पहले बॉलिंग करते हुए राजस्थान पर दबाव बनाया। मोईन और वरुण ने 8 ओवर में 40 ही रन दिए और 4 विकेट झटक लिए। बैटिंग में डी कॉक और अंगकृष रघुवंशी की पार्टनरशिप गेमचेंजर रही। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 44 गेंद पर ही 83 रन की पार्टनरशिप कर दी।

5. क्या बोले कप्तान?
राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने कहा

170 अच्छा स्कोर रहता। मैंने बैटिंग में बहुत जल्दबाजी की, इसलिए हम 20 रन कम बना सके। हम स्पिन के सहारे क्विंटन को जल्दी आउट करने की कोशिश कर रहे थे। टीम मैनेजमेंट ने मुझे नंबर-3 पर भेजा, इसलिए मैं उनके फैसले से खुश हूं। इस साल हमारे पास युवा टीम है, इसलिए सभी सीख रहे हैं। हम अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश कर रहे हैं।’

कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा

हमने शुरुआती 6 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। मिडिल ओवर्स बहुत जरूरी थी, मोईन ने मौके को भुनाया और बेहतरीन बॉलिंग की। वे बैटिंग से नहीं चले, लेकिन उनके प्रदर्शन से खुश हूं। इस फॉर्मेट में हम चाहते हैं कि खिलाड़ी निडर होकर खेलें। बॉलर्स को पूरा क्रेडिट जाता है, जिन्होंने विकेट लेने पर ही ध्यान दिया।
