
Last Updated:
LSG vs DC IPL 2025 Highlights: लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने 210 रन का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रचा. ऋषभ पंत की खराब कप्तानी और प्रदर्शन के कारण लखनऊ हार गई. पंत ने मैच में कई गलतियां कीं.

ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन से हारी लखनऊ सुपरजायंट्स
हाइलाइट्स
- ऋषभ पंत का प्रदर्शन देखकर माथा पीट रहे होंगे संजीव गोयनका
- 27 करोड़ कीमती कप्तान पंत के चलते पहला मैच हारी लखनऊ
- दिल्ली के खिलाफ एक दो नहीं कई घटिया और बेकार फैसले
नई दिल्ली: लखनऊ सुपरजायंट्स ने जब 24 मार्च की रात 210 रन का लक्ष्य रखा तो इसे हासिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को इतिहास रचना था. आज से पहले दिल्ली ने आईपीएल की हिस्ट्री में अभी कभी इतना बड़ा रन चेज नहीं हुआ था. मगर दिल्ली ने असंभव को संभव कर दिखाया. इसका बड़ा क्रेडिट टीम के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को जाता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि ऋषभ पंत भला दिल्ली को कैसे जिता सकते हैं क्योंकि वह तो अब अपनी नई फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं! ऋषभ वैसे तो दिल्ली छोड़ चुके हैं, लेकिन बीती रात उनके घटिया प्रदर्शन को देखकर फैंस को ऐसा लग रहा है कि नई जर्सी में वह अब भी पुरानी टीम से ही खेल रहे हैं.
मालिक संजीव गोयनका ने अब ऋषभ पंत की लगाई क्लास, लखनऊ के हारते ही फिर मैदान पर आए
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था. मगर सीजन के पहले मैच में इस खब्बू विकेटकीपर बैटर का प्रदर्शन सात रुपये का भी नहीं था. एक के बाद एक वह पूरे मैच में गलती करते रहे. खराब कप्तानी, घटिया फैसले, बेकार रणनीति… पंत के सारे दांव उल्टे पड़े और लखनऊ ने जीता हुआ मैच गंवा दिया. चलिए एक नजर डालते हैं मुकाबले में ऋषभ पंत से हुई चार गलतियों पर…
डक पर आउट हुए पंत- चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. फैंस उनके लंबे-लंबे छक्के देखने मैदान पर पहुंचे थे. मगर 27 करोड़ का प्लेयर सात गेंद भी नहीं खेल सका और छह गेंद में 0 के स्कोर पर चलते बने.
IPL: कौन हैं आशुतोष शर्मा? जिन्होंने लखनऊ की नाक के नीचे से छीनी जीत, छक्का लगाकर जिताया मैच
रन आउट मिस किया- 10वें ओवर में मैच जब अहम मोड़ पर खड़ा था, तब ऋषभ पंत ने ट्रिस्टन स्टब्स को रन आउट करने का मौका गंवा दिया. स्टब्स तब 12 रन पर खेल रहे थे. इस जीवनदान के बाद उन्होंने 22 गेंद में 34 रन की अहम पारी खेली.
आखिरी ओवर में स्टंपिग छोड़ी- दिल्ली को जीत के लिए आखिरी छह गेंदों में छह रन चाहिए थे और उसके पास सिर्फ एक ही विकेट बचा था. 19.1 ओवर में शाहबाज अहमद की शानदार गेंद पर बल्लेबाज मोहित शर्मा पूरी तरह बिट हो गए, अगर ऋषभ पंत बॉल कलेक्ट करके स्टंपिंग कर जाते तो मैच यही खत्म हो जाता.
स्पिनर्स से 18 और 20वां ओवर- ऋषभ पंत का सिर्फ प्रदर्शन ही खराब नहीं था बल्कि उनकी कप्तानी भी घटिया ही रही. 18 और 20वें ओवर में स्पिनर्स को गेंदबाजी पर लगाना समझ से परे है. 18वें ओवर में रवि बिश्नोई ने 17 रन लुटा दिए तो 20वें ओवर में शाहबाज अहमद छह रन नहीं बचा पाए.