
Last Updated:
प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए 47 रनों की शानदार पारी खेली. ये उनका आईपीएल डेब्यू मैच है. आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद सुर्ख़ियों में आए थे. प्रिया…और पढ़ें

प्रियांश ने डेब्यू मैच में 204 के स्ट्राइक रेट से बनाए 47 रन
हाइलाइट्स
- प्रियांश आर्य ने डेब्यू मैच में 47 रन बनाए.
- प्रियांश ने 23 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौके जड़े.
- दिल्ली लीग में प्रियांश ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे.
नई दिल्ली. अहमदाबाद के मैदान पर जब पंंजाब की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी तो लोग पहचान भी नहीं पा रहे थे कि और सबके मन में ये सवाल था कि श्रेयस ने ये कौन सी जोड़ी रबाडा सिराज और राशिद खान जैसे गेंदबाजों से सामने उतार दी. प्रभसिमरन को तब भी पिछले सीजन में खेलते देखा गया था पर दूसरी छोर पर जो बल्लेबाज था वो अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहा था.
सिराज के पहले ओवर और पारी का दूसरा ओवर लेकर आए रबाडा को जिस तरह से इस युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खेला उससे कुछ है मिनटों में ना सिर्फ अपनी पहचान बता दी साथ ही अपने इरादे भी जता दिए कि वो बैट के साथ क्या करने वाले है.
प्रियांश का पॉवर प्ले
बाएं हाथ के बल्लेबाजों मनें वैसे भी अलग सा ग्रेस होता है और प्रियांश आर्य भी इससे अछूते नहीं रहे , प्नियांश ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए महज 23 गेंदों पर 47 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल रहे . प्रियांश ने जिस तरह से रबाडा और सिराज की पिटाई की उससे संकेत मिल गए कि आने वाले मैचों में एक नया सितारा मिल सकता है. ये प्रियांशका आईपीएल डेब्यू मैच है. आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद सुर्ख़ियों में आए थे..गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन ने पारी की शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े.
प्रियांश आर्य ठोंक चुके हैं एक ओवर में 6 छक्के
प्रियांश आर्य ने पिछले साल हुई दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेले प्रियांश ने नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ ये कारनामा किया था.आईपीएल में डेब्यू कर चुके प्रियांश आर्य ने कुल 18 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 573 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 102 रन का है. एक शतक के आलावा उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. इनमें उनके नाम 36 छक्के और 54 चौके हैं. इसके आलावा प्रियांश आर्य ने लिस्ट ए में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 77 रन बनाए हैं. प्रियांश जिस पॉवर के साथ हिटिंग करते है जल्दी ही कई बड़ी पारियां उनवके बैट से देखने को मिल सकती है.