
Last Updated:
Dua Lipa Golden Globes Award Video: दुआ लीपा को इस साल पहली बार गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. साथ ही सिंगर इस बार प्रस्तुतकर्ता भी थीं. इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान वह अजीबोगरीब ड्रेस पहन कर पह…और पढ़ें

सिंगर को फिल्म ‘बार्बी’ के गाने के लिए नॉमिनेट किया गया था. (फोटो साभार-instagram@dualipa)
नई दिल्ली. मशहूर पॉप सिंगर दुआ लीपा इस साल गोल्डन ग्लोब्स में सबसे बेहतरीन आउटफिट पहनकर पहुंची थीं. दुआ लीपा को इस साल पहली बार गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. साथ ही सिंगर इस बार प्रस्तुतकर्ता भी थीं. दुआ लीपा कस्टम मेड वेलवेट गाउन पहन गोल्डन ग्लोब्स की शाम में चार चांद लगाने पहुंची, लेकिन उनकी ड्रेस देख वहां मौजूद सभी के होश उड़ गए. सिंगर का गाउन देखने में तो काफी सुंदर था, लेकिन उसे पहने रखना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.
हाल ही में दुआ लीपा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड फंक्शन के दौरान पहने गए गाउन में उन्हें कितनी दिक्कत हुई. इस गाउन के चलते एक्ट्रेस के लिए बैठना भी मुश्किल हो गया था. सोशल मीडिया पर इवेंट का एक वीडियो शेयर करते हुए वह लिखती हैं, ‘कल की खूबसूरत रात के लिए गोल्डनग्लोब्स का बहुत बहुत धन्यवाद – केवल एक चीज की कमी थी और वह एक रिक्लाइनिंग कुर्सी थी’.
यहां देखें वीडियो