
प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए अश्विन
डिंडीगुल ड्रैगन्स (Dindigul Dragons) के कप्तान अश्विन ने चोलाज (Trichy Grand Cholas) के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 48 गेंदों में 83 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 11 चौके जड़े. इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया था, उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 3 विकेट चटकाए. इस शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन एक लिए अश्विन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया.
डिंडीगुल को मिला था 141 का लक्ष्य
इससे पहले त्रिची ग्रैंड चोलाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 140 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज वसीम अहमद (36) और कप्तान सुरेश कुमार (23) ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों ने निराश किया. जगथीसन (9), संजय यादव (1), राजकुमार (0), मुकिलेश (12) सस्ते में आउट हो गए, 7वें नंबर के बल्लेबाज जफ़र जमाल ने 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर त्रिची ग्रैंड को इस बड़े मैच में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.