
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 से पहले बड़े फेरबदल की तैयारी कर ली है. टीम इस कड़ी में अपने कप्तान संजू सैमसन से करार खत्म कर सकती है.

हाइलाइट्स
- राजस्थान रॉयल्स 6 खिलाड़ियों को ट्रेड करने की तैयारी में.
- अपने कप्तान संजू सैमसन से भी खत्म कर सकता है करार.
- सीएसके और केकेआर को है विकेटकीपर बैटर की जरूरत.
राजस्थान रॉयल्स ने यह साफ नहीं किया है कि वह किन खिलाड़ियों को ट्रेड करेगी. जिन खिलाड़ियों के लिए ट्रेड-ऑफ की मांग सबसे अधिक होगी, उनमें संजू सैमसन पहले हो सकते हैं. अभी यह पता नहीं चला है कि संजू सैमसन और राजस्थान की टीम आपसी सहमति से अलग होने का फैसला करते हैं या नहीं. टीम के पास ध्रुव जुरेल के रूप में दूसरा विकेटकीपर बैटर है जो सैमसन जैसा प्रभावशाली है. संजू सैमसन 2018 से राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं. वे 2013 से 2015 तक भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन को कई बार कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला और राजस्थान रॉयल्स के सूत्रों ने भी किसी खास खिलाड़ी के साथ ट्रेड-ऑफ की बातचीत के बारे में कुछ नहीं बताया. आईपीएल टीमों के लिए ट्रेडिंग विंडो 2025 के फाइनल के खत्म होने के एक दिन बाद चार जून से शुरू हो गई है. यह 2026 के खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख से एक सप्ताह पहले तक जारी रहेगा. खिलाड़ियों की नीलामी खत्म होने के बाद विंडो फिर से खुलेगी और अगले सत्र की शुरुआत से ठीक एक महीने पहले बंद हो जाएगी.
राजस्थान रॉयल्स के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘हमारे छह खिलाड़ियों के लिए कई फ्रेंचाइजी ने कई बार संपर्क किया है. इसी तरह हमने कई विकल्पों के लिए दूसरी फ्रेंचाइजी टीमों से संपर्क किया है.’ सूत्र ने कहा, ‘इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर टीम अपनी टीम को मजबूत करने वाली किसी भी चीज के लिए तैयार है. मुझे नहीं लगता कि राजस्थान रॉयल्स इससे अलग होगा. कई मालिक हैं जो नियमित आधार पर ट्रेड-ऑफ के लिए एक-दूसरे से संपर्क करते हैं.’
संजू सैमसन पिछले कई वर्षों से राजस्थान टीम का अहम हिस्सा रहे हैं लेकिन कप्तान के तौर पर रियान पराग के उभरने के बाद यह देखना होगा कि वह टीम में बने रहने में सफल रहते है या नहीं. पिछले सत्र में जब सैमसन चोटिल थे तब पराग ने टीम की कमान संभाली थी. टीम ने गुवाहाटी को अपना दूसरा घरेलू मैदान भी बनाया है. यह घरेलू क्रिकेट में पराग का घरेलू मैदान भी है. (इनपुट पीटीआई)
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.