
आरसीबी के स्टार गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गाजियाबाद में इंदिरापुरम की रहने वाली युवती ने यश दयाल के खिलाफ सेक्सुअल हैरसमेंट का केस किया है। युवती ने यश दयाल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों की कथित ऑनलाइन चैट का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी इस वायरल चैट की पुष्टि नहीं हुई है कि ये सच है या गलत। युवती ने यश के खिलाफ मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था।
वहीं युवती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, मैंने तुम्हें जाने देने की कोशिश की और सब कुछ भगवान के हाथों में छोड़ दिया, लेकिन जिस तरह से तुम मेरी जैसी लड़कियां को बरगला रहे हो। शायद ये सभी के लिए एक आंख खोलने वाला अनुभवी होगा। मुझे उम्मीद है कि तुम्हारा परिवार तुम्हें वफादारी और ईमानदारी के बारे में कुछ सिखाएगा। ये सफलता नहीं है। सच्ची सफलता रिश्तों में स्पष्टता, ईमानदारी और पवित्रता लाती है। लड़कियों के प्रति इस्तेमाल करो और फेंक दो की नीति नहीं। मैं और भी बहुत कुछ कह सकती हूं, लेकिन अब मैं अपने भीतर और गहराई में जाना चाहती हूं।
युवती ने आगे लिखा कि, मैं कर्म में विश्वास करती हूं इसलिए मैंने तुमसे अलग होने का फैला किया, लेकिन अब मुझे अहसास हुआ है तुम जैसे लोगों को सिर्फ कर्म के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। क्योंकि तुम्हें भगवान का डर भी नहीं है।
वहीं युवती के हवाले से दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया कि, मैं 15 दिन तक यश दयाल के घर पर रही। वह मुझे ऊटी की यात्रा पर भी ले गया। मैं कई बार उसके घर गई हूं। उसके परिवार के साथ समय बिताया है। यश दयाल और उसका परिवार शादी का आश्वासन देकर उम्मीदें जगाता रहा।
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
https://forgavedisciplinetolerance.com/m3dcjy3rx8?key=8f3b325a925302730bd6eb206fb21096