
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाएगा. भारत इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव कर सकता है. इस बीच रवींद्र जडेजा पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

हाइलाइट्स
- भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाएगा.
- प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव कर सकता है भारत.
- रवींद्र जडेजा पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव.
पहले टेस्ट के आखिरी दिन बेन डकेट ने जडेजा को रिवर्स स्वीप कर मैच से बाहर कर दिया था. जडेजा डकेट के ऑफ-स्टंप के बाहर बने रफ से गेंद को टर्न नहीं कर पाए थे. ऐसे में जडेजा की जगह कुलदीप यादव और या वाशिंगटन सुंदर को खिलाने की संभावना बढ़ गई है. अगर दो स्पिनर खेलते हैं तब जरूर जडेजा खेलते नजर आएंगे.
अगर आप बिशन सिंह बेदी से लेकर मनिंदर सिंह और मुरली कार्तिक तक के लेफ्टआर्म स्पिनरों पर देखेंगे तो ये सभी अपनी विविधता पर का काम करते थे. फ्लाइटेड बॉल फेंकते थे. गेंद की स्पीड में बार-बार बदलाव करते थे. जडेजा के मामले में यह देखने को कम ही मिलता है. जडेजा की काफी तेजी से गेंद फेंकते हैं. इससे टर्न की संभावना कम हो जाती है, जिसका फायदा विरोधी उठाते हैं. अगर जडेजा गेंद को फ्लाइट कराएं तो इसे टर्न होने का मौका मिलेगा और गेंद रफ पर हिट करने के बाद उछलेगी भी.
जडेजा के साथ उतरना डिफेंसिव मूव
अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के पास जडेजा की जगह लेने के दो विकल्प हैं. वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव. हालांकि, शानदार बैटिंग रिकॉर्ड को देखते हुए जडेजा को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना आसान नहीं होगा. अब देखना है कि कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर, दूसरे मैच में जडेजा की ऑलराउंड खेल पर भरोसा दिखाते हैं या कुलदीप यादव के रूप में ऐसा स्पिनर चुनते हैं जो इंग्लैंड के बैटर्स पर लगाम कसने की क्षमता रखता है. यह तो तय है कि कुलदीप की कीमत पर जडेजा को टीम रखना डिफेंसिव मूव होगा. अब यह गिल और गंभीर पर है कि वे अटैकिंग मूव के साथ मैच में उतरते हैं या डिफेंसिव मूव के साथ.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.