
South Africa vs Zimbabwe 1stTest Match: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जिम्बाब्वे को जीत के लिए 537 रन चाहिए थे. लेकिन जिम्बाब्वे की टीम दोपहर के सत्र में 208 रनों पर सिमट गई.

जिम्बाब्वे की टीम दोपहर के सत्र में 208 रनों पर सिमट गई. बॉश, जिन्होंने पहली पारी में 100* रन बनाए थे, ने 5/43 के आंकड़े के साथ गेंदबाजी की और डेब्यूटेंट सीम गेंदबाज कोडी यूसुफ ने 3/22 का योगदान दिया. जिम्बाब्वे टीम के लिए वेलिंगटन मसाकाड्जा ने 57 रन बनाए और कप्तान क्रेग एर्विन ने 49 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. जिम्बाब्वे ने दिन की शुरुआत 32/1 के स्कोर से की थी.
ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश शतक लगाने के बाद.
एर्विन और मसाकाड्जा ने सातवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की, लेकिन जब एर्विन को डी ज़ोरज़ी ने बॉश की गेंद पर शानदार डाइविंग कैच से आउट किया, तो दक्षिण अफ्रीका ने बाकी के विकेट जल्दी समेट लिए. मैच का अंत पार्ट-टाइम लेग स्पिनर डेवाल्ड ब्रेविस के पहले टेस्ट विकेट के साथ हुआ, जिन्होंने तनाका चिवांगा को स्टंप आउट कराया.
साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में वियान मल्डर ने शानदार 147 रन की पारी खेली थी. जिससे साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के सामने बड़ा लक्ष्य रखा था. दक्षिण अफ्रीका ने उन चार खिलाड़ियों को ही मैदान में उतारा जिन्होंने जून में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में रविवार, 6 जुलाई से शुरू होगा.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.