
Fastest ball bowled in cricket history क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ियों ने अपना अलग मुकाम बनाया है. किसी ने अपनी शानदार बैटिंग से फैंस के दिलों पर राज किया तो किसी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के दिलों में खौंफ बनाया. तेज गेंदबाजों ने अपनी खतरनाक बॉलिंग से कई बार बल्लेबाजों को चोटिल भी किया. ये गेंदबाज अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को डराकर उनका विकेट जल्दी से जल्दी झटकना चाहते थे. कई बार गेंदबाज इसमें सफल हो जाते थे जबकि कई बार इसमें उन्हें सफलता हाथ नहीं लगती थी.

क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज आए और चले गए. कई तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के दिलों में अपना खौंफ बनाया. जब वो तेज गेंदबाज गेंदबाजी के लिए उतरते थे, तो बल्लेबाज थर-थर कांपने लगते थे. बल्लेबाज उन चुनिंदा तेज गेंदबाजों का सामना नहीं करना चाहते थे. इन गेंदबाजों की गेंदें रॉकेट की रफ्तार से बल्लेबाज के पास आती थीं. बल्लेबाज को संभलने का मौका नहीं मिलता था. इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं. जिन्होंने इतनी तेज स्पीड से गेंद फेंकी जो क्रिकेट के इतिहास पन्नों में दर्ज हो गईं. सबसे तेज गेंद फेंकने वाले शीर्ष पांच गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है.रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर 100 मील प्रति घंटे की रफ़्तार पार करने वाले पहले गेंदबाज थे. दाएं हाथ के इस पेसर की सबसे तेज गेंद 2003 के आईसीसी विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ फेंकी गई थी.

शोएब अख्तर ने 100.2 मील प्रति घंटे यानी 161.3 kph की रफ्तार से गेंद डाली थी. उन्होंने 1997-2011 तक के अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 178 टेस्ट विकेट और 247 वनडे विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर शॉन टेट के नाम 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालने का रिकॉर्ड है. टेट 2006-2016 के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलते रहे. वह अधिकतर समय चोटिल रहे. चोट की वजह से वह अपने क्रिकेट करियर को लंबा नहीं खिंच सके. उनकी सबसे तेज गेंद 2010 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ थी.

शॉन टेट ने 100.1 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. टेट फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स, होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल चुके हैं. चोट के कारण उन्होंने 25 साल की उम्र में प्रथमश्रेणी क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था.

ब्रेट ली ने अपनी तेज गेंदबाजी से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में प्रभावित किया. ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज तेज गेंदबाज के नाम 160.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है.99.9 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद करने वाले ब्रेट ली ने 310 टेस्ट विकेट, 280 वनडे विकेट और 487 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं.

ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप खिताब जीतने में मदद की. उनकी सबसे तेज गेंद 2005 में नेपियर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फेंकी गई थी. वे टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ज्योफ थॉम्सन भी 160.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं. थॉमसन 1972-1985 तक के अपने करियर में क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज थे. उनकी सबसे तेज गेंद 1975 में पर्थ में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ फेंकी गई थी. उन्होंने 99.8 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. थॉमसन और उनके हमवतन डेनिस लिली ने मिलकर एक ऐसी जोड़ी बनाई जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजों को डरा दिया. उन्होंने 200 टेस्ट विकेट और 55 वनडे विकेट लिए. उन्हें 2016 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वर्तमान में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. जिनकी गति नियमित रूप से 146.4 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहती है. वे अपनी स्पीड, इन-स्विंग यॉर्कर के लिए मशहूर हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की सबसे तेज गेंद 2015 में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आई थी.

तूफानी गेंदबाज स्टार्क ने 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी. 99.7 मील प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डाल चुके स्टार्क 244 टेस्ट विकेट और 184 वनडे विकेट ले चुके हैं. वे 2015 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.