LSG has a great record against SRH | IPL-2025 | IPL points table | ipl-2025 free live | IPL live score | लखनऊ का हैदराबाद के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड: काली मिट्टी की पिच पर नहीं हारी है LSG, प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए जीतना होगा – Lucknow News

लखनऊ का हैदराबाद के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। साथ ही काली मिट्टी की पिच पर लखनऊ इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारी। इसके अलावा उसे प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए आज का मैच जीतना होगा। कुल मिलाकर इकाना में आज का मैच इंटरेस्टिंग होने वाला है।

.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (इकाना) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था।

लखनऊ सुपर जायंट्स की उम्मीदें इस मैच के रिजल्ट पर टिकी हैं। अगर यह मैच LSG जीत जाती है तो उनकी उम्मीदें कायम रहेंगी लेकिन अगर वे हार गए तो प्लेऑफ से पूरी तरह बाहर हो जाएंगे। लखनऊ के 11 मैचों में 10 पॉइंट्स हैं और उसके 3 मैच बचे हैं। वहीं, प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैदराबाद के 11 मैचों में 3 जीत के साथ 6 पॉइंट्स हैं।

इकाना की पिच रिपोर्ट

इकाना की पिच पर IPL में स्पिनर्स ही हावी रहे। यहां अब तक कुल 19 IPL मैच खेले गए। 8 मैच में पहले बैटिंग और 10 में चेज करने वाली टीमों को जीत मिली। एक मैच बेनतीजा भी रहा। ग्राउंड का हाईएस्ट टीम स्कोर 235/6 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल लखनऊ के खिलाफ बनाया था।

लखनऊ का वेदर कंडीशन

लखनऊ में सोमवार को काफी तेज धूप और काफी गर्मी रहेगी, हवा भी तेज रहेगी। हवा की रफ्तार 19 किमी प्रति घंटा रहेगी। मैच वाले दिन यहां का तापमान 29 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

पॉसिबल प्लेइंग-12

लखनऊ सुपर जायंट्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

3 hours ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

4 hours ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

4 hours ago