अपने व्लॉग की शुरुआत शोएब इब्राहिम कहते हैं कि हम हमेशा अपने फैंस के साथ सब अच्छा-बुरा शेयर करते है. इसलिए ये खबर आप तक पहुंचनी चाहिए. शोएब ने बताया कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर पाया गया है, जिसक डॉक्टर्स बिलकुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं.
शोएब ने कहा, ‘दीपिका ठीक नहीं है, उसके पेट में कुछ दिक्कत है, जो गंभीर है. जब मैं चंडीगढ़ में था, दीपिका के पेट में दर्द शुरू हुआ और पहले हमने सोचा कि यह एसिडिटी के कारण है और उसने इसका ऐसे ही इलाज किया. लेकिन जब दर्द में आराम नहीं आया तो उसने हमारे फैमिली डॉक्टर से सलाह ली, जिन्होंने पापा का भी इलाज किया था. उन्होंने कुछ एंटीबायोटिक्स दीं और ब्लड टेस्ट कराने को कहा. फिर वह 5 मई तक एंटीबायोटिक्स पर थी और जब मैं वापस आया तो वह ठीक हो रही थी’.
एक्टर ने आगे बताया, ‘फिर पापा के बर्थडे के बाद उसे फिर से दर्द होने लगा और इस ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिसमें उसके शरीर में इंफेक्शन निकला.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे डॉक्टर ने हमें फिर से मिलने को कहा और जब हम उनसे मिले तो उन्होंने सीटी स्कैन कराने को कहा और इसमें पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है. यह साइज में टेनिस बॉल जितना बड़ा है. यह हमारे लिए बहुत चौंकाने वाला था.’
शोएब ने बताया कि इसके बाद उन्हें डॉक्टर ने हॉस्पिटल में एडमिड होने की सलाह दी गई. शोएब ने शेयर किया कि ट्यूमर के बारे में सुनकर उनकी पहली चिंता यह थी कि क्या यह कैंसर हो सकता है. उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन में कैंसर का संकेत नहीं मिला, लेकिन डॉक्टर अभी कुछ भी पुष्टि नहीं कर सकते थे. दीपिका पिछले तीन दिनों से एडवांस्ड अस्पताल में भर्ती हैं और कई टेस्ट कराए गए हैं, जिनमें सीटी स्कैन, सोनोग्राफी और खून की जांच शामिल हैं. अच्छी बात ये अब तक के परिणामों में कैंसर का कोई संकेत नहीं मिला है, हालांकि कुछ और टेस्ट अभी बाकी हैं.
शोएब ने बताया कि ट्यूमर का इलाज बिना सर्जरी के नहीं हो सकता, इसलिए दीपिका को जल्द ही ऑपरेशन कराना होगा. उन्होंने बताया कि ट्यूमर को उनके शरीर से निकालना जरूरी है. दीपिका पिछले तीन दिनों से अस्पताल में थीं और आज ही उन्हें छुट्टी मिली है. शोएब उन्हें अस्पताल से घर ले आए.
दीपिका शुक्रवार (16 मई) को एक लिवर विशेषज्ञ से परामर्श करने वाली हैं ताकि उनके इलाज के आगे की चर्चा की जा सके. शोएब ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में रहने की सलाह दी थी, क्योंकि अगले दिन उन्हें कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अपॉइंटमेंट के लिए जाना है. विशेषज्ञ उन्हें आगे के इलाज के बारे में सजेस्ट करेंगे. हालांकि, शोएब को लगा कि दीपिका घर के शांत वातावरण में ज्यादा आरामदायक महसूस करेंगी. अब तक कोई कैंसर कोशिकाएं नहीं मिली हैं, लेकिन सब कुछ पुष्टि करने के लिए कुछ टेस्ट अभी भी बाकी हैं. एक ब्लड टेस्ट की जांच रिपोर्ट और आनी है, जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
शोएब ने बताया कि इस वक्त दीपिका और उन्हें जिसकी ज्यादा टेंशन है, वो है उनका बेटा रुहान. शोएब ने बताया उनका बेटा अब भी दीपिका से ही ब्रेस्टफीड करता है और अभी तक उसने बाहर का दूध नहीं पिया है. छोटे बच्चों को मां का दूध पीकर ही सोने की आदत होती है और उसको भी वैसे ही है. दिन में थोड़ा-थोड़ा वह ब्रेस्टफीड लेता है. अब आगे दीपिका को जब एडमिट होगा तो बेटे को कैसे हैंडल करेंगे यही सोचकर दीपिका भी परेशान थीं. क्योंकि उन्होंने आजतक बेटे को बाहर का दूध नहीं पिलाया. एक्टर ने बताया कि डॉक्टर की सलाब पर उन्होंने दूध पिलाना शुरु किया है. लेकिन वो अच्छे से नहीं पी रहा है.
शोएब ने फैंस से दीपिका की सेहत के लिए प्रार्थना करने की अपील की, जैसे उन्होंने उनके पिता के इलाज के दौरान की थी. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे अपनी पत्नी के लिए प्रार्थना करें. शोएब ने कहा-मैं अक्सर कहता हूं किसरी दुआ कब लग जाए नहीं कहा जा सकता. इसलिए प्लीज दिप्पी के लिए दुआ कीजिए, जिते भी गिले-शिकवा हैं, सभी को भूलकर दुआ करें.
US Donald Trump Want To Meet Vladimir Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (16…
नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान युद्ध खत्म होने के बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आयोजन एक…
Last Updated:May 16, 2025, 15:07 ISTप्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई और हैदराबाद में अलग-अलग ठिकानों पर…
Last Updated:May 16, 2025, 15:06 ISTTurkey Boycott: जयराम ठाकुर ने मंडी में कहा कि टर्की…
Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है. इस ऑपरेशन…
शादी के बाद पेरेंटहुड में कदम रखना एक बड़ा फैसला है। यह कपल्स का अपना…