Shabir Ahluwalia Transformation: सोनी सब पर बहुत जल्द शो ‘उफ्फ़… ये लव है मुश्किल’ शुरू होने जा रहा है. जिसमें पॉपुलर एक्टर शब्बीर अहलूवालिया नजर आएंगे. शो के जरिए एक्टर टीवी पर दमदार वापसी करने जा रहे हैं. इसमें उनका एक नया लुक देखने को मिलेगा. इसके लिए एक्टर ने 14 किलो वजन कम किया है. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो देख फैंस भी हैरान हो गए हैं.
शब्बीर अहलूवालिया ने कैसे घटाया 14 किलो वजन
खास बात ये है कि शब्बीर ने अपना वजन किसी क्रैश डाइट या हैवी वर्कआउट के ज़रिए नहीं, अपने खाने को संतुलित करके किया है. एक्टर ने बताया कि, मैंने फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस के साथ-साथ कुछ वेट ट्रेनिंग और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल किया. तीन महीनों के दौरान मैंने लगभग 13 से 14 किलो वजन कम कर लिया है. अपनी ट्रांसफोर्मेंशन की तस्वीरें और वीडियो एक्टर ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.
एक्टर ने सही किया नींद का शेड्यूल
शब्बीर ने ये भी बताया कि, “वजन कम करने के लिए मैंने अपनी नींद का शेड्यूल भी तय किया था. मेरा ये बदलाव सिर्फ़ अलग दिखने के लिए नहीं था. ये हर फ्रेम में युग की मानसिकता और उपस्थिति को मूर्त रूप देने के बारे में था. मैं वहां पहुंचने की उस यात्रा का आनंद लेना चाहता था.”
इस शो से मिला था एक्टर को फेम
बात करें शब्बीर के नए शो ‘उफ्फ़… ये लव है मुश्किल’ की तो इसमें एक्टर युग का किरदार निभाने जा रहे हैं. शो को लेकर एक्टर और उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड है.बता दें कि शब्बीर कई हिट शोज में काम कर चुके हैं. लेकिन उनको असली पहचान ‘कुमकुम भाग्य’ से मिली थी. इस शो के जरिए वो हमेशा फैंस के दिलों में बसे रहेंगे.
ये भी पढ़ें –
Last Updated:May 17, 2025, 00:03 ISTNIA Khalistani Network: एनआईए ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के खिलाफ…
Hindi NewsNationalThe People Of Thembang Village Said: We Will Sacrifice Our Lives, We Will Not…
Last Updated:May 17, 2025, 00:06 ISTPahalgam Attack 2025:पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या…
Image Source : PTI अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी (M) नई दिल्ली:…
तिराना1 घंटे पहलेकॉपी लिंक इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अल्बानिया के दौरे पर हैं। यहां…
Image Source : IMAGE GRAB @JOEYMANNARINOUS इटली की PM मेलोनी के लिए घुटनों पर बैठे…