नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. इस खबर के बाद क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मच गई है. विराट का यह फैसला हर किसी के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि उन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी की और कई बड़ी जीत दिलाई. इससे पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. अब जब विराट और रोहित टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, तो सवाल ये उठता है कि उनकी जगह अगला कप्तान कौन होगा?
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस के बीच इस समय कई नामों की चर्चा हो रही है. इनमें शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं.
शुभमन गिल हो सकते हैं अगला कप्तान
लोकल 18 ने इस मुद्दे पर दिल्ली में लोगों से बातचीत की. कई युवाओं का मानना है कि टीम इंडिया की कप्तानी के लिए शुभमन गिल सबसे फिट उम्मीदवार हैं. दिल्ली के एक छात्र तन्मय ने बताया, “शुभमन गिल में कप्तान बनने की पूरी क्षमता है. वह युवा हैं, लेकिन उनके पास अच्छा अनुभव भी है. उन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह टीम को लीड करने के लिए तैयार नजर आते हैं.”
यशस्वी जयसवाल भी रेस में
यशस्वी जायसवाल को लेकर तन्मय का कहना था कि वे प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें अभी थोड़ा और समय देना चाहिए ताकि वह टीम में पूरी तरह से सेट हो सकें. तन्मय की राय में, “शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को मौका दिया जाए तो वो टीम को अच्छी दिशा में ले जा सकते हैं.”
युवाओं की पसंद भी गिल
जब अन्य युवाओं से राय ली गई तो उन्होंने भी शुभमन गिल को समर्थन दिया. उनका कहना है कि गिल युवा हैं, लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को साबित किया है. उनकी बल्लेबाजी भी मजबूत है और वह मैदान पर शांत स्वभाव के साथ खेलते हैं, जो एक अच्छे कप्तान की पहचान है.
अब देखना ये है कि बीसीसीआई क्या फैसला लेती है और टीम इंडिया को कौन अगला कप्तान मिलता है. लेकिन एक बात तो साफ है कि शुभमन गिल को लेकर लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं.
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब…और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब… और पढ़ें
Last Updated:May 16, 2025, 15:07 ISTप्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई और हैदराबाद में अलग-अलग ठिकानों पर…
Last Updated:May 16, 2025, 15:06 ISTTurkey Boycott: जयराम ठाकुर ने मंडी में कहा कि टर्की…
Last Updated:May 16, 2025, 14:51 ISTMaharashtrian Style Lal Mirch Achar Recipe: अगर आप मसालेदार खाने…
बंगाल के लाखों कर्मचारियों को मिलेगा 25 परसेंट महंगाई भत्ता, सुप्रीम कोर्ट का ममता सरकार…
Hindi NewsCareerRecruitment For 158 Posts In Maharishi Dayanand University, Rohtak; Age Limit 42 Years, Salary…
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में चल रहे ड्रग्स…