आज जहां दुनियाभर में स्मार्टफोन का क्रेज बढ़ता जा रहा है, वहीं तुर्की में इस दौड़ में कुछ अलग ही तस्वीर देखने को मिलती है. भारत जैसे देशों में जहां Apple और Samsung का जलवा है, वहीं तुर्की में लोकल ब्रांड्स और कुछ खास विदेशी कंपनियां स्मार्टफोन मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं.
तुर्की के लोग अपने देश में बने प्रोडक्ट्स को खूब पसंद करते हैं, और इसका असर स्मार्टफोन की दुनिया में भी साफ नजर आता है. यहां की कुछ घरेलू कंपनियों ने मोबाइल बाजार में खास पहचान बनाई है, और अब चीनी ब्रांड्स भी तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं.
तुर्की के लोकल स्मार्टफोन ब्रांड्स
तुर्की में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला नाम है General Mobile. यह कंपनी स्मार्टफोन की बेहतरीन क्वालिटी और बजट फ्रेंडली दामों के लिए जानी जाती है. General Mobile ने देश में अपनी सबसे बड़ी स्मार्टफोन फैक्ट्री भी तैयार की है, जिससे इसकी लोकल प्रोडक्शन क्षमता काफी मजबूत हो गई है.
इसके अलावा Vestel नाम की एक और तुर्की कंपनी है, जो स्मार्टफोन के साथ-साथ टेलीविजन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भी बनाती है. यह कंपनी भी स्मार्टफोन मार्केट में धीरे-धीरे अपनी जगह पक्की कर रही है.
Turkcell, जो कि तुर्की की एक प्रमुख टेलीकॉम कंपनी है, उसने भी मोबाइल की दुनिया में कदम रखा है. इस कंपनी ने T50 नाम का स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो खासतौर पर तुर्की यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है.
चीन भी पीछे नहीं
इससे न सिर्फ इन कंपनियों को कम लागत में प्रोडक्शन का फायदा मिल रहा है, बल्कि तुर्की की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है. यहां की युवा आबादी और तेजी से बढ़ता टेक्नोलॉजी का बाजार इन कंपनियों के लिए एक बड़ा मौका बन गया है.
Apple और Samsung का अब भी दबदबा
हालांकि, तुर्की में Apple और Samsung का वर्चस्व अब भी कायम है. 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, इन दोनों कंपनियों ने मिलकर करीब 51% मार्केट शेयर पर कब्जा किया है. इसमें Samsung 27.8% हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है, जबकि Apple के पास 19.2% हिस्सा है.
इनके बाद Xiaomi भी 16.6% हिस्सेदारी के साथ मार्केट में काफी मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभरा है.
नतीजा क्या है?
तुर्की में स्मार्टफोन की दुनिया में अब सिर्फ बड़े ग्लोबल ब्रांड्स ही नहीं, बल्कि लोकल और चीनी कंपनियां भी बड़ी टक्कर दे रही हैं. एक तरफ जहां General Mobile, Vestel और Turkcell जैसे तुर्की ब्रांड्स लोगों का भरोसा जीत रहे हैं, वहीं दूसरी ओर Xiaomi, Oppo और Tecno जैसी कंपनियां भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रही हैं.
यह साफ है कि तुर्की का स्मार्टफोन बाजार अब सिर्फ Apple और Samsung तक सीमित नहीं रह गया है. यहां अब असली मुकाबला टेक्नोलॉजी, कीमत और लोकल प्रोडक्शन के बीच है.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…
अपडेटेड May 19th 2025, 18:47 IST India Tour of England: टीम इंडिया और इंग्लैंड के…
Last Updated:May 19, 2025, 18:45 ISTBudget travel: गर्मी से राहत पाने के लिए जरूरी नहीं…
Hindi NewsCareerSai Sudarshan Became The Top Scorer Of IPL 2025 Check Complete Profile16 मिनट पहलेकॉपी…
Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…
ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…