भारत और पाकिस्तान के लिए सोमवार को है ‘बड़ा दिन’, 12 बजे दोनों देश के DGMO करेंगे बात

india pakistan ceasefireindia pakistan ceasefire
Image Source : FILE PHOTO
भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता

भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच एक प्रोटोकॉल तय है, जिसके हिसाब से हर मंगलवार को हॉटलाइन पर भारत और पाकिस्तान के DGMO ऑफिस के अधिकारियों के बीच बात होती है। दोनों देशों के बीच इस वार्ता में लाइन ऑफ कंट्रोल और इंटेलिजेंस ब्यूरो को लेकर मौजूदा स्थिति पर बातचीत होती है। ऐसे में अगर किसी पक्ष ने कोई तय नियम का उल्लंघन किया होता है तो हॉटलाइन के जरिए ही दोनों देशों के बीच शिकायत दर्ज कराई जाती है। फिलवक्त पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ चुकी है और बात आपसी संघर्ष से आगे निकल गई, दोनों देशों ने फिर सीजफायर का ऐलान कर दिया है।

सोमवार को होगी अहम वार्ता

अब भारत और पाकिस्तान दोनों देश के साथ तनाव के बीच दोनों देशों के DGMO ऑफिस के बीच सोमवार को अहम वार्ता होगी जिसमें दोनों ही अपनी बात रखेंगे। इससे पहले सीजफायर को लेकर दो बार वार्ता हो चुकी है और इसमें भारत ने पाकिस्तान से छोटे हथियारों की फायरिंग का मुद्दा उठाया था। भारत ने पाकिस्तान को लगातार सीमा पार फायरिंग रोकने को भी कहा था। पाकिस्तान के DGMO मेजर जनरल कासिफ अब्दुल्ला ने भारत के DGMO को शनिवार को तीन बजकर 35 मिनट पर कॉल किया था फिर शाम 5 बजे से दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान कर दिया था।

भारत ने हमले की दी थी पहले जानकारी
सूत्रों के मुताबिक, भारत ने सात मई को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद ही सुबह में ही पाकिस्तान के DGMO को जानकारी दे दी थी। लेकिन पाकिस्तान ने दो घंटे भी इसका पालन नहीं किया और भारत के सीमा क्षेत्र में ड्रोन अटैक के साथ सीमा पर हैवी कैलिबर गन से फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान को उसका माकूल जवाब दिया। अब सोमवार को दुनिया की नजर दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन यानी DGMO  के बीच होने वाली वार्ता पर होगी। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मीसरी ने बताया था कि दोनों देशों के DGMO के बीच 12 मई, सोमवार को दोपहर 12 बजे वार्ता होगी।

भारत ने स्पष्ट कर दिया है
भारत ने पहले ही स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं चल सकते। बता दें कि दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्ते सीमित थे लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब वे और सीमित कर दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने ये भी कह दिया है कि पाकिस्तान से सिर्फ DGMO स्तर की ही सीधी बातचीत होगी। कोई राजनीतिक बातचीत फिलहाल नहीं हो सकती है। वार्ता को लेकर कहा गया है कि आतंक, सिंधु जल समझौता अहम होगा।

Latest India News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

4 days ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

4 days ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

4 days ago