सामग्री (Ingredients)
समोसे के अंदर फिलिंग भरने के लिए
ये भी पढ़ें- Dhaba Style Egg Curry: इस रेसिपी से घर पर झटपट बनाएं ढाबे जैसी अंडा करी, स्वाद के दीवाने हो जाएंगे सभी
समोसे का आटा कैसे लगाएं?
2 कप मैदा लीजिए. उसमें डालिए ½ चम्मच अजवाइन. अब डालिए तेल (अगर ज्यादा खस्ता समोसे चाहिए तो देसी घी भी डाल सकते हैं). स्वादानुसार नमक मिलाएं. ज्यादा गूंथें नहीं, सख्त आटा बनाएं, लेकिन ज़्यादा मसलें नहीं. तेल और मैदा जब आपस में अच्छे से मिल जाएंगे, तब उसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालें. समोसे का आटा सख्त होता है, इसलिए ज्यादा पानी बिल्कुल मत डालिए. समोसे का आटा ज़्यादा मोटा नहीं होना चाहिए, नहीं तो वो क्रिस्पी नहीं बनेगा. लगभग ½ कप पानी डालें. आटा गूंथने के बाद इसे किसी हल्के गीले कपड़े से ढककर 30-40 मिनट के लिए रख दें. इससे लोई अच्छे से सेट होती है.
समोसे का मसाला कैसे बनाएं?
उबले हुए आलू (ठंडे किए हुए, जिससे टेक्सचर अच्छा बने)
बारीक कटा अदरक और हरी मिर्च
फ्रोजन मटर
काजू और किशमिश (ऑप्शनल, लेकिन स्वादिष्ट)
सूखे मसाले: अमचूर पाउडर, गरम मसाला, भुना जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी (क्रश करके), नमक.
अब एक पैन में तेल गरम करें. उसमें डालें राई, जीरा, अदरक और हरी मिर्च. मटर डालें और फिर उबले आलू डालकर अच्छे से मिक्स करें. मसाले मिलाएं और हल्का सा आलू क्रश करें ताकि मसाले अच्छे से मिक्स हो जाएं. अंत में हरा धनिया डालें.
समोसे की शीट कैसे बनाएं?
गूंथे हुए आटे की बराबर लोइयां बना लें. फिर बेलन से हल्का पतला और लंबा बेलें (हलवाई स्टाइल). शीट को बीच से काटकर दो हिस्सों में बांटें और किनारों पर पानी लगाकर कोन बना लें. अब उसमें मसाला भरें, ध्यान रहे, ज्यादा मसाला मत भरिए, नहीं तो समोसे फट सकते हैं. किनारों को अच्छे से चिपकाएं और समोसे को फैन के नीचे 10 मिनट रख दें ताकि वे सेट हो जाएं.
समोसे तलने का तरीका
ये भी पढ़ें- Aloo Gobi Recipe: इस रेसिपी से घर पर बनाएं शादी-पार्टी जैसी चटपटी, मसालेदार आलू गोभी, सब खाकर कहेंगे- ‘वाह’
बस तैयार हैं आपके परफेक्ट, क्रिस्पी और हलवाई जैसे समोसे. वो भी घर के साफ-सुथरे तेल में बने हुए. गर्मा-गर्म समोसे को हरी चटनी, इमली की चटनी या टमाटर सॉस के साथ परोसें. चाहें तो चाय के साथ भी परोस सकते हैं.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…
अपडेटेड May 19th 2025, 18:47 IST India Tour of England: टीम इंडिया और इंग्लैंड के…
Last Updated:May 19, 2025, 18:45 ISTBudget travel: गर्मी से राहत पाने के लिए जरूरी नहीं…
Hindi NewsCareerSai Sudarshan Became The Top Scorer Of IPL 2025 Check Complete Profile16 मिनट पहलेकॉपी…
Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…
ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…