Categories: मनोरंजन

Akshara Singh said until everything is normal my songs will not be released due to IND-PAK tension after operation sindoor

Akshara Singh on IND-PAK Tension : भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बाद फिल्म इंडस्ट्री के सितारे देश के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और फिल्म हस्तियों ने अपने कई प्रोग्राम भी फिलहाल स्थगति कर दिए हैं. ऐसे ही भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने पोस्ट शेयर कर कहा कि वह देश के साथ खड़ी हैं और जब तक सब ठीक नहीं हो जाता, उनका कोई गाना रिलीज नहीं होगा.

देश के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ” जब तक सब ठीक नहीं हो जाता कोई पोस्ट, कोई गाना रिलीज नहीं होगा.” वहीं, शेयर की गई तस्वीर में लिखा है, “इस कठिन समय में मैं अक्षरा सिंह देश के साथ खड़ी हूं. हे ईश्वर, हमारे देश भारत को आशीर्वाद और प्रगति के साथ शांति और समृद्धि प्रदान करें. देश के जवानों की रक्षा करें, हमारे लोगों को सुरक्षित रखें और देशवासियों को एकता और प्रेम में रहने की सद्बुद्धि प्रदान करें.”

 

पहले भी सपोर्ट में आ चुकी एक्ट्रेस
इससे पहले भारत-पाक तनाव पर बनाए गए एक वीडियो पर अक्षरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. इस वीडियो में एक लड़की रोती हुई नजर आ रही है और उसने कैप्शन में लिखा है, “मेरे पास तो जंग पर जाने के लिए नए कपड़े भी नहीं हैं.” इस पर अक्षरा ने लिखा था, ” शुक्र मनाओ आपका कोई भाई, पिता या कोई जानने वाला डिफेंस में नहीं है. शायद इसीलिए तुम उस पीड़ा को नहीं समझ पा रही हो, जो उन वीरों पर या उनके परिवार पर गुजर रही होगी, जो इस वक्त देश सेवा के लिए जूझ रहे हैं. मेरा विचार है कि मनोरंजन का साधन कुछ और बनाना चाहिए. इस मुद्दे को बक्श दो, शर्म आ रही और घृणा हो रही है कि लोगों की क्या सोच होती जा रही है. लोग मानसिक संतुलन खोते जा रहे हैं.”

भोजपुरी सितारों ने दिया अपना रिएक्शन
भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए भोजपुरी के अन्य सितारों ने भी अपने रिएक्शन दिए.

मोनालिसा ने देश के नाम एक पोस्ट शेयर किया, जिस पर लिखा- ‘धन्यवाद भारतीय सेना, हम अपने सभी जवानों के लिए प्रार्थना करते हैं, क्योंकि उनकी वजह से ही हम सुरक्षित हैं. भारत अपने हीरो के साथ खड़ा है.’

इनके अलावा, आम्रपाली दुबे ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “सोफिया कुरैशी के पिता ने कहा- देश पहले है और हमें गर्व है. हमारे बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों को सलाम.”

रानी चटर्जी ने लिखा, “जब पूरा देश गहरी नींद में था, तब भारतीय शहरों को बचाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को हमारा धन्यवाद. आप ही कारण हैं कि हम स्वतंत्र रूप से सांस लेते हैं धन्यवाद…जय हिंद.”

खेसारी लाल यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ”हमनी के सेना के हिम्मत के सामने कोई भी दुश्मन ना टिक पाई! जय हिंद, जय जवान”

और पढ़ें ‘भूल चूक माफ’ के मेकर्स को बड़ा झटका, थिएटर्स में फिल्म रिलीज ना करने पर PVR ने भेजा 60 करोड़ का नोटिस

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

4 days ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

4 days ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

4 days ago