शुकरी कॉनराड को 2023 में साउथ अफ्रीका का हेड कोच बनाया गया था।
पूर्व साउथ अफ्रीकी प्लेयर शुकरी कॉनराड को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने सभी फॉर्मेट का कोच चुना है। इससे पहले, टीम के व्हाइट बॉल कोच रॉब वाल्टर के इस्तीफा देने के बाद कॉनराड को टेस्ट और वनडे के कोच की भूमिका दी गई थी।
कॉनराड साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में 2027 वर्ल्ड कप तक टीम के कोच रहेंगे। शुक्रवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी। कॉनराड की कोचिंग में अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है।
ट्राई सीरीज से व्हाइट-बॉल कोचिंग की शुरुआत
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने पोस्ट किया, शुकरी कॉनराड को प्रोटियाज पुरुष टीम के सभी प्रारूपों के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करते हुए हम खुश है। जनवरी 2023 से टेस्ट टीम को कोचिंग देने वाले वाले कॉनराड अब जुलाई में जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज से व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में कमान संभालेंगे। 58 वर्षीय कॉनराड ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 तक सभी प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम की देखरेख करेंगे, जिसकी मेजबानी खुद साउथ अफ्रीका करेगा।
टेस्ट टीम की कोचिंग मेरे लिए गर्व की बात: कॉनराड
कॉनराड ने कहा, टेस्ट टीम की कोचिंग करना मेरे क्रिकेट सफर की सबसे बड़ी बात है और अब व्हाइट-बॉल टीमों की देखरेख करने के लिए मैं एक्ससाइटेड हूं। व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अफ्रीकी के पास कई टैलेंटेड प्लेयर हैं। मेरा मानना है कि हमारे पास कुछ खास हासिल करने के लिए आवश्यक सब कुछ है।
उन्होंने आगे कहा, हमारे पास आगे एक बिजी शेड्यूल है, जिसकी शुरुआत अगले महीने WTC फाइनल से होगी। उसके बाद हमें T20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप खेलना है।
अफ्रीका पहली बार WTC फाइनल में
कॉनराड के कोचिंग में साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचा है। टीम का मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया से होगा। WTC पॉइंट्स टेबल में अफ्रीका पहले स्थान पर रहा। टीम के 12 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ 100 पॉइंट्स रहे।
साउथ अफ्रीका 11 जून को WTC फाइनल खेलेगी।
Last Updated:May 09, 2025, 23:39 ISTबीसीसीआई ने इंडियन रेलवे के साथ मिलकर पंजाब किंग्स और…
Last Updated:May 09, 2025, 23:36 ISTगीजगढ़ का अभय दुर्ग दौसा जिले के सिकराय में है.…
Pakistan Drone Attack: पाकिस्तान ने एक बार फिर शुक्रवार (9 मई 2025) को सिविल एयरलाइन…
Image Source : TWITTER पाकिस्तान सुपर लीग 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनाव…
आम को पकाने के लिए केमिकल का उपयोग किया जाता है लेकिन यह स्वास्थ्य के…
Last Updated:May 09, 2025, 22:56 ISTPakistan Bailout Package : भारत से सैन्य तनाव के बीच…