झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर खेल की दुनिया में चमकने जा रही है. शहर के युवा कायाकिंग खिलाड़ी हर्षवर्धन सिंह शक्तावत भारतीय टीम का हिस्सा बनकर चीन के नानचेंग में आयोजित होने जा रही एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने रवाना हो गए हैं. यह प्रतियोगिता 8 से 10 मई तक आयोजित होगी.
भारतीय ड्रैगन बोट संघ के चेयरपर्सन दिलीप सिंह चौहान और कैनो स्प्रिंट चेयरमैन पियूष कच्छवाहा ने बताया कि 21 सदस्यीय भारतीय दल दिल्ली से रवाना हुआ, जिसमें हर्षवर्धन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो उदयपुर से पुरुष वर्ग में सीनियर लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
हर्षवर्धन ने फतहसागर झील पर संचालित रिजनल कायाकिंग-केनोइंग प्रशिक्षण केंद्र और उत्तराखंड के कोटेश्वर स्थित हाई परफॉर्मेंस अकादमी में कोच निश्चय सिंह चौहान और अलेक्सजेंडर से प्रशिक्षण लिया है.सीमित संसाधनों और मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बावजूद हर्षवर्धन ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते.अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं.
भारतीय टीम में तीन कोच—चिंग चिंग सिंह, नितेश्वरी देवी और अलेक्सजेंडर—तथा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सुमंत कुलक्षेत्रा को भी शामिल किया गया . दिल्ली में आयोजित विदाई समारोह में भारतीय कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाह ने सभी खिलाड़ियों को खेल किट वितरित की
राजस्थान कायाकिंग कैनोइंग संघ के सचिव महेश पिम्पलकर और चेयरमैन चंद्रगुप्त सिंह चौहान भी दिल्ली पहुंचे और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. बीते दो माह से कोटेश्वर में प्रशिक्षण शिविर चला, जिसमें हर्षवर्धन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
हर्षवर्धन का सपना है ओलंपिक<br />हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने बताया, “गर्मी, सर्दी और बारिश में बोट चलाने की मेहनत रंग लाई है.अब मेरा लक्ष्य है कि लास एंजेलिस ओलंपिक में भारतीय टीम से हिस्सा लूं.कोच दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि फतेहसागर झील देश में वाटर स्पोर्ट्स के लिए उपयुक्त स्थल है, परंतु सुविधाओं की कमी बड़ी चुनौती है.उन्होंने कहा, “यदि राज्य सरकार और प्रशासन सहयोग करें, तो उदयपुर से और भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता हासिल कर सकते हैं.
Last Updated:May 09, 2025, 23:39 ISTबीसीसीआई ने इंडियन रेलवे के साथ मिलकर पंजाब किंग्स और…
Last Updated:May 09, 2025, 23:36 ISTगीजगढ़ का अभय दुर्ग दौसा जिले के सिकराय में है.…
Image Source : TWITTER पाकिस्तान सुपर लीग 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनाव…
आम को पकाने के लिए केमिकल का उपयोग किया जाता है लेकिन यह स्वास्थ्य के…
Last Updated:May 09, 2025, 22:56 ISTPakistan Bailout Package : भारत से सैन्य तनाव के बीच…
आईपीएल 2025 भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए 1 हफ्ते के लिए रद्द…