भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त जो हालात हैं, वो किसी औपचारिक युद्ध से कम नहीं लगते. सीमा पर तनाव चरम पर है, और दोनों देशों के बीच शब्दों से लेकर सटीक हमलों तक, हर स्तर पर टकराव दिखाई दे रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए हैं और भारत के दिलों में गर्व की लहर दौड़ा दी है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित मशहूर क्रिकेट स्टेडियम पर भारत ने मिसाइल हमला किया है और वह भी इतना सटीक कि स्टेडियम के साथ-साथ उसके आसपास की इमारतें भी चपेट में आ गईं. आपको ये भी बता दें कि पाकिस्तान की क्रिकेट लीग PSL का भी आयोजन इन दिनों किया जा रहा है और काफी मैच इस स्टेडियम में खेले जाने हैं.
एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल रहा है, जिसमें एक स्टेडियम के बाहर की तबाही दिखाई गई है. धुआं उठता दिख रहा है, दमकल की गाड़ियां बेकाबू आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं और आस-पास की इमारतों की खिड़कियां टूटी पड़ी हैं. दावा किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम का सीन है और उसे भारत की ओर से दागी गई मिसाइलों ने तहस-नहस कर दिया है. वीडियो में बैकग्राउंड में भगदड़, अफरा-तफरी और डर के माहौल की भी बातें हो रही हैं. ये दृश्य किसी युद्ध क्षेत्र जैसे लगते हैं और इंटरनेट पर हर कोई बस यही कह रहा है “ये तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है.”
https://twitter.com/Baliyan_x/status/1920404160626753881?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
वीडियो में धधकती आग, भागते लोग, दमकल की गाड़ियां और हड़बड़ाई हुई पाकिस्तानी फोर्स दिखाई दे रही है. यह दृश्य किसी फिल्म का हिस्सा नहीं, बल्कि इस बदलते भारत की एक झलक है जो अब सिर्फ चेतावनी नहीं देता, सीधा निशाना लगाता है. भारत की ओर से चलाए गए इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ बताया जा रहा है और अगर यह दावा सच है तो यह भारतीय सैन्य इतिहास का वह अध्याय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. यह वही पल है जब भारत ने बता दिया “अब न रुकेंगे, न झुकेंगे… अब जो होगा, साफ-साफ होगा.”
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में रात 2 बजे निकला सूरज, मीमर्स ने सोशल मीडिया पर यूं लिए मजे, वायरल हो रहे मजेदार मीम
वीडियो को @Baliyan_x नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अभी तो और मारेंगे. एक और यूजर ने लिखा…जंग में केवल सेना और आम जनता मरती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…जंग तो खुद एक मसला है, ये मसले का हल कैसे हो सकती है.
यह भी पढ़ें: चाइनीज माल पर भरोसा मत करना… चीन का फाइटर जेट भारत ने मार गिराया तो हाई हुआ यूजर्स को जोश
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारत सरकार ने सुरक्षा…
ANIपाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को कथित तौर पर हिरासत में ले लिया गया…
नई दिल्ली19 मिनट पहलेकॉपी लिंकभारत के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने के आरोप में कार्रवाई।पाकिस्तान से…
अपडेटेड May 9th 2025, 00:41 IST दिल्ली और पंजाब का मैच खराब फ्लड लाइट और…
Image Source : PTI PBKS vs DC भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टेंशन के…
Last Updated:May 09, 2025, 00:02 ISTइंडस्ट्री का जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह ने भारत और…