हाइलाइट्स
वाराणसी: अंतराष्ट्रीय बाजार में लगातार सोने की चमक बढ़ रही है. सोने के बढ़ती कीमतों का सीधा असर घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है. यूपी के वाराणसी में 8 मई को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 540 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में आज 2000 रुपये प्रति किलो का बड़ा उछाल आया है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं.
वहीं, वाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 540 रुपये उछलकर एक लाख के करीब पहुंच गया. गुरुवार को बाजार में उसकी कीमत 99150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 7 मई को इसका भाव 98610 रुपये था. बात 22 कैरेट सोने की करें तो आज उसकी कीमत 500 रुपये के तेजी के बाद 90900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 7 मई को इसका भाव 90400 रुपये था.
ये है 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की कीमत की करें तो गुरुवार को बाजार में उसकी कीमत 420 रुपये बढ़कर 74390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी जरूर देखना चाहिए.
चांदी के भाव में उछाल
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत में बड़ी तेजी आई. बाजार खुलने के साथ चांदी 2000 उछलकर 99000 रुपये प्रति किलो हो गई. इसके पहले 7 मई को इसका भाव 97000 रुपये था.
3000 से ज्यादा का उछाल
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि मई के इस महीने में बीते 2 दिनों में सोने की कीमतों करीब 3000 रुपये का उछाल आया है. वहीं, आज चांदी भी महंगी हुई है. ऐसे में उम्मीद है आगे भी इसकी कीमतों में उतार चढ़ाव जारी रहेगा.
Hindi NewsCareerAIIMS Bhopal Recruits Graduates, Doctors And Engineers; Age Limit Is 56 Years, Selection Is…
Falaq Naaz Video: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन भरा माहौल है. इसको…
नई दिल्ली. भारत पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते सैन्य टकराव के कारण आईपीएल को…
Indus Water Treaty Update: पाकिस्तान इन दिनों चौतरफा मार खा रहा है. भारत से तनाव…
7 मिनट पहलेकॉपी लिंकगुरुवार 8 मई को कार्डिनल रोबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को 1.4 बिलियन रोमन…
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (9 मई, 2025) को महिला सैन्य अधिकारियों के स्थाई कमीशन से…